मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत के बाद जश्न में डूबी नीता अंबानी
साल 2010 में मुंबई टीम की जीत के बाद हरभजन सिंह ने नीता को अपनी गोद में उठा लिया था. जिसके बाद उनकी ये तस्वीर बेहद वायरल भी हुई थी. सौजन्य: यूट्यूब
इससे पहले भी नीता अंबानी मैदान पर टीम के खिलाड़ियों के साथ जीत का ऐसा ही जश्न मना चुकी हैं.
इस दौरान वो अपने बेटों अनंत और आकाश के साथ भी दिखीं.
मैच खत्म होने के बाद नीता अंबानी के विनिंग सेलिब्रेशन की कई फोटोज कैमरे में कैद हुई.
मैच के दौरान बार-बार कैमरा नीता अंबानी पर जा रहा था और इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में वो बेहद तवान में नज़र आ रही थी.
मुंबई की जीत के बाद नीता अंबानी मैदान में उतर आईं. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ जीत की खुशी में जमकर जश्न मनाया.
टीम के मैच जीतने के बाद टीम की ओनर नीता अंबानी ने खिलाड़ियों और टीम के स्टाफ से मिलकर अपनी खुशी का इज़हार किया.
मुंबई इंडियंस की जीत के बाद मुंबई इंडियंस के फैंस की तरफ से जश्न की तस्वीरें सामने आने लगीं.
रविवार रात मुंबई इंडियंस ने राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट को हराकर आईपीएल सीज़न 10 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सभी तस्वीरें सौजन्य IPL:(BCCI)