Neeraj Chopra, Javelin Throw: ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीत चुके भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने फिनलैंड (finland) में कुओर्ताने गेम्स (Kuortane Games) में गोल्ड मेडल जीता. नीरज ने शनिवार को यहां रिकॉर्ड 86.69 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. दिलचस्प बात यह रही कि उनकी कोई भी बराबरी नहीं कर पाया. हाल ही में नीरज ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. 


नीरज का पैर फिसला
भारत के स्टार नीरज ने पहली बार में ही 86.69 मीटर तक भाला फेंक दिया, जिसके बाद उनके आसपास भी कोई नहीं पहुंच सका. दिलचस्प बात यह है कि नीरज ने अपनी बाकी दो बारियों को फाउल करार दिया, जिससे उनके नाम के आगे छोटा स्कोर न आए. नीरज इस मुकाबले के दौरान चोटिल होने से बाल-बाल बच गए. जब वे अपना भाला फेंक रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया. हालांकि नीरज फिर से उठे. 


 






सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
नीरज (Neeraj Chopra) के फिसलने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीरज अपना थ्रो करने के बाद पैर फिसलने से जमीन में गिर जाते हैं. वीडियो पर नीरज के फैंस का रिएक्शन भी आ रहा है. यह वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कहा शुक्र है कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी.






ये भी पढ़ें...


Ashish Nehra ने Mohammad Shami को लेकर की भविष्यवाणी, बोले- इस बड़े टूर्नामेंट में उन्हें नहीं मिलेगा मौका


IND vs SA: जब रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक से कहा था तुम में अभी क्रिकेट बचा है, अब वायरल हुई पुरानी चैट