IND vs SA 5th T20: आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भारतीय टीम में जगह मिली. कार्तिक लगभग तीन साल बाद भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. 37 वर्षीय कार्तिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्वकप सेमीफाइनल के दौरान आखिरी बार एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इसके बाद से ही कार्तिक इंटरनेशनल मैचों से बाहर हो गए थे.

शानदार प्रदर्शन ने दिलाई जगहइसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद पर कड़ी मेहनत की, अपने खेल में सुधार किया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा मेगा ऑक्शन में चुने जाने के बाद आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. इस साल आरसीबी के साथ उनके लगातार प्रदर्शन ने उन्हें घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20ई टीम में जगह दिलाई. 

टी20I करियर का पहला अर्धशतकदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. कार्तिक ने 27 गेंदों पर 55 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी के बाद रोहित और कार्तिक की एक चैट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

 

यह चैट हुई वायरलदरअसल पिछले साल दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हुए उन्होंने लिखा था "जस्ट मी बीइंग मी". उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लिखा था, 'आपके पास अभी भी कुछ क्रिकेट बाकी है. इस पर कार्तिक ने जवाब दिया था कि इस पर कभी शक भी नहीं करना.

ये भी पढ़ें...

Watch: एक खास तरह की बीमारी से पीड़ित है एक घंटे में 3182 पुश-अप लगाने वाला यह एथलीट, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

Father's Day: किसी ने फल बेच तो किसी ने ऑटो चलाकर बेटे को बनाया क्रिकेटर, कोई इलेक्ट्रीशियन तो कोई है नाई, आज नाम रोशन कर रहे ये खिलाड़ी