Neeraj Chopra Gold Medal World Athletics Championships 2023: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. नीरज ने गोल्ड मेडल जीता. नीरज का फाइनल में पहला थ्रो फाउल था. लेकिन दूसरे थ्रो में कामयाब रहे. नीरज ने ऐतिहासिक मौके पर भारत के लोगों को धन्यवाद कहा. नीरज ने गोल्ड मेडल जीतने का बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जैवलिन थ्रो को लेकर भी बात की.


नीरज ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा, ''मैंने खुद को पुश किया. मैं बहुत ही केयरफुली चल रहा था. मैं स्पीड में 100 प्रतिशत दे रहा था. अगर ऐसा नहीं होता है तो कमी महसूस होती है.'' उन्होंने कहा, '' मैं भारतवासियों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आप सभी रातभर जागे रहे और सपोर्ट किया. यह मेडल पूरे इंडिया के लिए है. आप सभी अलग-अलग फील्ड में मेहनत करते रहिए. पूरे दुनिया में नाम करना है.'' 


जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के नीरज के साथ-साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम भी थे. नीरज ने पहले प्रयास में सफल नहीं रहे. वह फाउल थ्रो हो गया. लेकिन दूसरे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. नीरज ने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. फाइनल में उनसे आगे कोई नहीं जा सका. लिहाजा उन्हें गोल्ड मेडल मिला. पाकिस्तान के अरशद दूसरे नंबर पर रहे. अरशद ने 87.82 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. उन्हें सिल्वर मेडल मिला. वहीं चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच तीसरे नंबर रहे. उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला. वाडलेच ने 86.67 मीटर की दूरी तक भाला फेंका.


भारत के किशोर जेना पांचवें नंबर पर रहे. वहीं डीपी मनु ने छठा स्थान हासिल किया. किशोर ने 84.77 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. जबकि मनु ने 84.14 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. फाइनल में कुल 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. 


यह भी पढ़ें : World Athletics Championships: 4x400 मीटर में मेडल जीतने से चूकी टीम इंडिया, पारुल चौधरी के नाम बना नेशनल रिकॉर्ड