Commonwealth Games 2022 Wrestling: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत के पहलवान नवीन फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं. भारतीय पहलवान ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के चार्ली बाउलिंग को 12-1 से शिकस्त दी. इस तरह नवीन ने भारत के लिए 1 और मेडल पक्का कर दिया है. हालांकि, भारत की पहलवान पूजा गहलोत महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.


पूजा गहलोत को हार का सामना करना पड़ा


महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में भारत की पहलवान पूजा गहलोत को कनाडा की मेडिसन पार्क्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पूजा गहलोत को 9-6 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, पूजा के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगी. इसके अलावा रवि कुमार दहिया ने अपना मैच जीत लिया है. उन्होंने पाकिस्तानी पहलवान अली असद को फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के सेमीफाइनल में हराया. भारतीय पहलवान ने 14-4 से यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.


रवि कुमार फाइनल में पहुंचे


वहीं, पुरुषों के 57 किग्रा भारवर्ग में रवि कुमार ने अपना मैच जीत लिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के सूरज को 10-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय पहलवान ने फाइनल में अपनी जगह बना ली. हालांकि, महिलाओं के 76 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा सिहाग को हार का सामना करना पड़ा. पूजा सिहाग को कनाडा की जस्टिना ने 6-0 से हराया. इस हार के बाद पूजा के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदें खत्म हो गईं. हालांकि, वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगी.


ये भी पढ़ें-


CWG 2022 Table Tennis: पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे शरत और साथियान, महिला डबल्स की दो भारतीय जोड़ियों की क्वार्टर फाइनल में एंट्री


CWG 2022: भारत को अविनाश साबले ने दिलाया सिल्वर मेडल, स्टीपलचेज में किया शानदार प्रदर्शन