नई दिल्ली: आर अश्विन एक बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैड हॉग का मानना है कि उन्हीं के देश के स्पिनर नाथन लॉयन ने अब स्पिन गेंदबाजी में अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट फॉर्मेट में लॉयन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी क्रिकेटर्स अपने घरों में बंद और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. ऐसे में ब्रैड हॉग भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं.

हॉग ने अपने देश के लिए 7 टेस्ट और 123 वनडे मुकाबले खेले हैं. ट्विटर पर सवाल- जवाब सेशन के दौरान हॉग ने फैंस के कई सवालों के जवाब दिया.

हॉग से एक फैन ने पूछा कि अश्विन और लॉयन में से वो किस खिलाड़ी को सबसे बेहतर मानते है? इसपर हॉग ने कहा कि, मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में लॉयन ने अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में पीछे छोड़ दिया है लेकिन मुझे ये काफी पसंद आता है कि वो दोनों अभी भी अपना खेल सुधारने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं.

हालांकि यहां पर हो सकता है कि हॉग ये कहना चाहते हो कि जिस तरह से लॉयन का विदेशों में प्रदर्शन है वैसा अश्विन का नहीं है और अश्विन इसी में थोड़े पीछे हैं. अश्विन ने 71 टेस्ट मैचों में कुल 365 विकेट लिए हैं तो वहीं 96 टेस्ट में लॉयन ने 390 विकेट लिए हैं.