खेल जगत ने दी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई
युवराज सिंह ने पीएम मोदी को बधाई संदेश देते हुए लिखा, 'नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं.'
मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने भी मोदी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘सब मिलकर स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध भारत बनाएं. नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’’
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा,‘‘जन्मदिन मुबारक हो नरेंद्र मोदी जी. आपको लंबा एवं स्वस्थ जीवन मिले और भारत आपके नेतृत्व में नई उच्चाईयों तक पहुंचे.’’
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी मोदी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘आपने लोगों को अपना सर्वोत्तम करने के लिए प्रेरित किया...आप हर दिन कई जिंदगियों को प्रभावित करते हैं...आपका दिन शानदार हो.’’
टर्बनेटर हरभजन सिंह ने लिखा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. भगवान आपको लंबा और स्वस्थ जीवन दे.’’
मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने मोदी के एक साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘अपनी शुभकामनाएं भेज रहा हूं...हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.’’
इस खास मौके पर खेल जगत से जुड़े दिग्गजों ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देश की कई मशहूर हस्तियों ने ट्विटर पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.