नई दिल्ली: रविवार को खेले गए आईपीएल सीजन 12 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने चौथी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया. लेकिन इस बीच मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी भी काफी चर्चा में रहीं. मुंबई इंडियंस के हाथों से जब मैच फिसल रहा था तो टीवी स्क्रीन पर लगातार ये देखा जा सकता था कि वो प्रार्थना कर रही थी.



मुंबई इंडियंस की जीत की दुआ करने वाली नीता अंबानी तकरीबन हर मैच और हर जगह टीम का सपोर्ट और खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करती रहती हैं. चौथा खिताब जीतने के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ. सोमवार को हैदराबाद से लौटने के बाद नीता अंबानी आइपीएल की ट्रॉफी को लेकर मुंबई के जुहु स्थित मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने ट्रॉफी को भगवान श्रीकृष्ण के सामने रखा और पुजारियों से मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाई.





बता दें कि इस वीडियो को मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें नीता अंबानी अकेले ट्रॉफी को उठाकर मंदिर में श्रीकृष्ण भगवान के चरणों में रख रही हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि श्री कृष्ण भगवान के सामने नीता अंबानी जयकारे लगा रही हैं.


बता दें कि मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 149 रन बनाए थे लेकिन चेन्नई इस अंतिम ओवर तक ले जाने में कामयाब रही लेकिन मैच नहीं जीत पाई. इस जीत के साथ रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और खिलाड़ी बन गए हैं.