कोरोना वायरस के कहर के बीच बायो बबल ने क्रिकेट की वापसी में सबसे अहम भूमिका निभाई है. लेकिन वार्नर और स्टार्क के बायो बबल में लंबे समय तक रहने से होने वाले नुकसान पर चिंता जाहिर करने के बाद इसके विरोध का सिलसिला लंबा होता जा रहा है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि बायो बबल में रहने के लिए खिलाड़ियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है.


विराट कोहली और रबाडा जैसे खिलाड़ी भी बायो बबल में सामने आने वाले मानसिक तनाव के बारे में बात कर चुके हैं. बोल्ट ने कहा, ''बायो बबल बेशक से क्रिकेटर्स के लिए एक सुरक्षित माहौल मुहैया करवा रहा है. लेकिन इसके लिए आपके बड़ा त्याग करना पड़ रहा है.''


बोल्ट ने आगे कहा, ''न्यूजीलैंड में वापसी के बाद आपको दो हफ्ते एक होटल में बिताने होंगे जिसके बाद ही आपको बाहर जाने दिया जायेगा. इस समय दुनिया जिस चीज का सामना कर रही है, यह पागलपन ही है. यह काफी मुश्किल होने वाला है कि खिलाड़ी कैसा महसूस कर रहे हैं.''


मुंबई की जीत में निभाई अहम भूमिका


न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने हाल में मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग में पांचवीं खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. उन्होंने कहा, ''आईपीएल में खेलने के बारे में बात करते हुए कहूं तो मैदान पर वापसी करना शानदार था और प्रत्येक के लिये क्रिकेट देखने के लिये कुछ करना शानदार था और पूरी दुनिया में इसे देखा भी गया.''


बोल्ट इस समय संयुक्त अरब अमीरात से आईपीएल से लौटने के बाद क्राइस्टचर्च में 14 दिन के लिए क्वारंटीन हैं. न्यूजीलैंड को 27 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 घरेलू श्रृंखला खेलनी है जिसके लिये बोल्ट को आराम दिया गया है.


इंग्लैंड के मैदानों पर होगी दर्शकों की वापसी, यह अहम फैसला लिया गया

ICC को 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद नया अध्यक्ष मिला, कई कंपनियों का डायरेक्टर रह चुका शख्स संभालेगा कमान