नई दिल्ली: आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले से पहले चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा कि, ''विकेटकीपर बैट्समैन सिर्फ एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि क्रिकेट के एक युग हैं.''


स्टार स्पोर्ट्स प्रोग्राम के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने कहा कि, '' मैं धोनी को जानता हूं, वो एक खिलाड़ी नहीं बल्कि क्रिकेट के एक युग हैं. कई मायनों में एमएस धोनी गली क्रिकेट के कप्तान है. वो हमारी तरह ही हैं और वो कुछ भी कर सकते हैं.


कैप्टन कूल पर बयान देते हैं हेडन ने कहा, '' आपने देखा है कि वॉर्मअप के दौरान वो स्पिनर्स को कैसे गेंदबाजी करवाते हैं, कैसे कैच पकड़ते हैं, वो आसपास खड़े लोगों से पूछते हैं कि उनके खिलाड़ी कैसा कर रहे हैं. वो काफी कूल हैं. हम अपने आप उनसे जोड़ सकते हैं. क्योंकि हम अपनी जिंदगी में काफी व्यस्त रहते हैं लेकिन उन स्थितियों में कैसे कोई कूल रहे ये धोनी से सीखना चाहिए.''


'' अगर आप ऐसे खिलाड़ी के साथ खेलते हैं तो आपको सुकून मिलता है. आप काफी रिलैक्स महसूस करते हैं. ये धोनी का कमाल ही है. इसलिए धोनी का नाम ' थाला' है. जाहिर सी बात है चेन्नई उनसे प्यार करती है और धोनी के एक ऐसे लीडर हैं जो सभी को लेकर साथ चलते हैं.''


बता दें कि धोनी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी का बैटिंग एवरेज 103.5 का है. 37 साल के इस क्रिकेटर ने 11 इनिंग्स में 414 रन बनाए हैं. आज का फाइनल चेन्नई और मुंबई के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.