CSK vs MI FINAL: चेन्नई के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं युवराज सिंह, मुंबई इंडियंस ने दिए संकेत
ABP News Bureau | 12 May 2019 01:57 PM (IST)
CSK vs MI FINAL: मुंबई इंडियंस अगर आज आईपीएल फाइनल जीत जाती है तो वो सबसे ज्यादा चार फाइनल जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. जबकि उधर चेन्नई की टीम भी तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है.
इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 में आज मुंबई इंडियंस अपना चौथा आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले इस फाइनल मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल से दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह की एक तस्वीर शेयर की गई है. ट्विटर पर शेयर की गई युवराज सिंह की तस्वीर के साथ उनके खेलने को लेकर सीधे सीधे कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि तस्वीर में युवराज सिंह नेट प्रैक्टिस के लिए तैयार होते नज़र आ रहे हैं, जिससे माना जा रहा है कि आज वो मुंबई की टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इस सीज़न में युवराज सिंह मुंबई के लिए सिर्फ चार मैच ही खेले हैं. अपने पहले ही मुकाबले में युवराज ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि बाद में उनका बल्ला शांत हो गया. उन्होंने इस सीज़न साढ़े 24 की औसत से 98 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सात चौके और छह छक्के भी लगाए. आपको बता दें कि आज मुंबई और चेन्नई के बीच खिताबी भिड़ंत होनी है. दोनों टीमें इस सीज़न में तीन बार एक दूसरे से मुकाबला कर चुकी हैं. हर बार जीत मुंबई को ही मिली. इसके अलावा फाइनल का इतिहास भी मुंबई के पक्ष में है. तीन में से दो बार मुंबई और एक बार चेन्नई के जीत मिली है. मुंबई इंडियंस अगर आज आईपीएल फाइनल जीत जाती है तो वो सबसे ज्यादा चार फाइनल जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. जबकि उधर चेन्नई की टीम भी तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है.