WORLD RECORD: डीविलियर्स-गेल को पीछे छोड़ रोहित शर्मा बने छक्कों के 'बादशाह'
वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने साल 2012 में 59 छक्के लगाए थे.
इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी स्टार एबी डीविलियर्स के नाम था. उन्होंने साल 2015 में 63 छक्के लगाए थे.
उन्होंने इसी साल 64 छक्के लगाए जो कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी एक साल में सबसे अधिक है.
गगनचुंभी 10 छक्कों की मदद से रोहित शर्मा एक साल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
इस पारी में रोहित ने 10 छक्के और 12 चौके भी लगाए.
रोहित ने शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपना शतक 35 गेंदों में पूरा किया.
रोहित की 118 रनों की पारी की मदद से भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 80 रनों से जीतकर 3 मैचों की टी20 सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है.
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर की बराबरी कर ली.