नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए और लोगों की मदद के लिए अब देश के सभी खिलाड़ी और स्पोर्ट्स क्लब आगे आ रहे हैं. इस लिस्ट में अब फुटबॉल क्लब मोहम बागान का नाम भी जुड़ गया है. मोहन बागान ने पश्चिम बंगाल चीफ मिनिस्टर फंड रिलीफ में 20 लाख रूपये डोनेट किए हैं. जिससे लोगों की कोरोना वायरस से लड़ने में मदद की जा सके.


क्लब के एक ऑफिशियल ने कहा कि, एक नेशनल क्लब के तौर पर ये हमारी ड्यूटी है कि हम आगे आए और ऐसा शुभ काम करें. पश्चिम बंगाल को इस खतरनाक वायरस से बचाना है और लोगों की मदद करनी है ऐसे में छोटा से छोटा योगदान भी इन लोगों के लिए बहुत होगा. बता दें कि इस साल मोहन बागान ने आई लीग टाइटल अपने नाम किया था और भारत की सबसे बेहतरीन फुटबॉल क्लब भी बनी थी.


इससे पहले सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और पीवी सिंधु भी लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं जहां जरूरी राशि दान कर उन्होंने अपना योगादान दिया है.


बता दें कि इससे पहले हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2019-20 की सीजन की विजेता बनी सौराष्ट्र की टीम के क्रिकेट संघ यानी सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने केंद्र और राज्य सरकार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एक बड़ी रकम दान में दी है. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 21-21 लाख रुपये डोनेट करने का फैसला किया है.