Hardeep Singh Puri On Nitu Gangas: केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नीतू घंघास के वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर ट्वीट किया. दरअसल, केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट कर गोल्ड मेडल जीतने पर नीतू घंघास को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत के नीतू घंघास ने अपने पंच से वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. इस चैंपियन को बहुत-बहुत बधाई... बहरहाल, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.


भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. नीतू घणघस ने 48 किलो भार वर्ग में मंगोलिया की लुटसेखन अलतेंगसेंग को हराया. भारतीय बॉक्सर ने इस मुकाबले को 5-0 से अपने नाम कर लिया. इससे पहले शनिवार को नीतू घंघास ने सेमीफाइनल मैच में कजाकस्तान की बॉक्सर को हराया था. वहीं, आज के दिन भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल आ सकता है.






नीतू घंघास के बाद स्वीटी बूरा की बारी?


नीतू घणघस के बाद अब भारतीय फैंस की निगाहें स्वीटी बूरा पर रहेंगी. दरअसल, स्वीटी बूरा भी वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. भारतीय बॉक्सर स्वीटी बूरा 81 किलो भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं. इस तरह आज नीतू घणघस के बाद एक और गोल्ड मेडल भारत के खाते में आ सकता है. वहीं, रविवार यानि 26 मार्च को निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन पर निगाहें रहेंगी.


रविवार को इन बॉक्सर पर रहेंगी निगाहें...


निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन भी वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच चुकी हैं. निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन फाइनल मुकाबले में 26 मार्च को उतरेगी. इस तरह वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल में भारत की 4 बॉक्सर जगह बनाने में कामयाब रहीं. नीतू घणघस के अलावा स्वीटी बूरा, निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन भी फाइनल में पहुंची हैं. बहरहाल, नीतू घणघस ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया है. अब भारतीय फैंस की निगाहें स्वीटी बूरा, निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन भी रहेंगी.


ये भी पढ़ें-


Womens World Boxing Championship: भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने जीता गोल्ड मेडल, मंगोलियाई खिलाड़ी को हराया