IPL 2021: सीज़न के पहले रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को 2 विकेट से हराया, डिविलियर्स रहे जीत के हीरो

MI vs RCB IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 09 Apr 2021 11:43 PM
MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया. मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ. मुम्बई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर आठ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बैंगलोर की ओर अब्राहम डिविलियर्स ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा ग्लैम मैक्सवेल ने 39 और कप्तान विराट कोहली ने 33 रनों की पारी खेली. मुम्बई की ओर से मार्को जेनसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. मुम्बई की टीम लगातार आठवें सीजन में अपने पहले मैच में हारी है.

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए मुम्बई ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 159 रन बनाए. उसके लिए क्रिस लिन ने सबसे अधिक 49 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31, ईशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया. बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने पांच विकेट लिए जबकि जेमिसन और सुंदर को एक-एक सफलता मिली. पटेल ने अंतिम ओवर में एक भी रन नहीं दिया जबकि तीन विकेट हासिल किए. इस ओवर में मुम्बई के कुल चार विकेट गिरे.

MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के 160 रनों का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. इस मैच के हीरो रहे एबी डिविलियर्स. उन्होंने 27 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और 2 छक्के लगाये.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 19 ओवर के बाद 153/7. एबी डिविलियर्स 25 गेंदों पर 46 रन और हर्षल पटेल 00 गेंदों पर 00 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आरसीबी को जीत के लिये 06 गेंदों पर 07 रनों की जरूरत है. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 160 रनों का टारगेट दिया है.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 18 ओवर के बाद 141/6. एबी डिविलियर्स 20 गेंदों पर 34 रन और काइल जैमीसन 03 गेंदों पर 04 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आरसीबी को जीत के लिये 12 गेंदों पर 19 रनों की जरूरत है. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 160 रनों का टारगेट दिया है.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 17 ओवर के बाद 126/6. एबी डिविलियर्स 15 गेंदों पर 20 रन और काइल जैमीसन 02 गेंदों पर 03 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आरसीबी को जीत के लिये 18 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत है. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 160 रनों का टारगेट दिया है.
MI vs RCB LIVE: बैंगलोर का छठा विकेट गिरा, बुमराह ने डैनियल को भेजा पवेलियन. आरसीबी को जीत के लिये 21 गेंदों पर 38 रनों की जरूरत है
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 16 ओवर के बाद 121/5. एबी डिविलियर्स 13 गेंदों पर 18 रन और डैनियल क्रिश्चियन 01 गेंदों पर 01 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आरसीबी को जीत के लिये 24 गेंदों पर 39 रनों की जरूरत है. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 160 रनों का टारगेट दिया है.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 14 ओवर के बाद 103/3. एबी डिविलियर्स 05 गेंदों पर 03 रन और ग्लेन मैक्सवेल 27 गेंदों पर 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आरसीबी को जीत के लिये 36 गेंदों पर 57 रनों की जरूरत है.

MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कप्तान विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा है. कोहली 29 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके लगाये. बुमराह ने मुंबई इंडियंस को तीसरी सफलता दिलाई. बैंगलोर का स्कोर 13 ओवर के बाद 99/3
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 12 ओवर के बाद 95/2. विराट कोहली 28 गेंदों पर 33 रन और ग्लेन मैक्सवेल 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आरसीबी को जीत के लिये 48 गेंदों पर 65 रनों की जरूरत है.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 11 ओवर के बाद 84/2. विराट कोहली 25 गेंदों पर 30 रन और ग्लेन मैक्सवेल 18 गेंदों पर 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. आरसीबी को जीत के लिये 54 गेंदों पर 76 रनों की दरकार है.
मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 160 रनों का टारगेट दिया है.

MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 10 ओवर के बाद 75/2. विराट कोहली 22 गेंदों पर 29 रन और ग्लेन मैक्सवेल 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 160 रनों का टारगेट दिया है. मुंबई की टीम अच्छी गेंदबाजी कर रही है.

MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 9 ओवर के बाद 69/2. विराट कोहली 19 गेंदों पर 27 रन और ग्लेन मैक्सवेल 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर के सामने जीत के लिये 160 रनों का लक्ष्य रखा है.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 8 ओवर के बाद 63/2. विराट कोहली 18 गेंदों पर 26 रन और ग्लेन मैक्सवेल 07 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को जीत के लिये 160 रनों का टारगेट दिया है. विराट-मैक्सवेल आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 7 ओवर के बाद 50/2. विराट कोहली 17 गेंदों पर 23 रन और ग्लेन मैक्सवेल 02 गेंदों पर 01 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को जीत के लिये 160 रनों का टारगेट दिया है.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पाटीदार के रूप में दूसरा झटका लगा है. रजत पाटीदार 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गये हैं. बैंगलोर का स्कोर 6 ओवर के बाद 46/2
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को वॉशिंगटन सुंदर के रूप में पहला झटका लगा है. क्रुणाल ने सुंदर को आउट किया. वॉशिंगटन 10 रन बनाकर आउट हुए. बैंगलोर का स्कोर 5 ओवर के बाद 41/1
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 4 ओवर के बाद 35/0. विराट कोहली 10 गेंदों पर 18 रन और वॉशिंगटन सुंदर 15 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को जीत के लिये 160 रनों का टारगेट दिया है.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 3 ओवर के बाद 21/0. विराट कोहली 06 गेंदों पर 09 रन और वॉशिंगटन सुंदर 12 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. बैंगलोर को जीत के लिये 160 रनों का टारगेट दिया है.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 2 ओवर के बाद 15/0. विराट कोहली 3 गेंदों पर 04 रन और वॉशिंगटन सुंदर 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने बैंगलोर को जीत के लिये 160 रनों का टारगेट दिया है.

MI vs RCB LIVE: बैंगलोर की तरफ से पारी की शुरुआत विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 1 ओवर के बाद 10/0. मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिये 160 रनों का टारगेट दिया है.
MI vs RCB LIVE: मुम्बई इंडियंस ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में बैंगलोर के सामने 160 रनों का टारगेट रखा है. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 159 रन बनाए. उसके लिए क्रिस लिन ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31, ईशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया. बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने पांच विकेट लिए जबकि जेमिसन और सुंदर को एक-एक सफलता मिली. पटेल ने अंतिम ओवर में एक भी रन नहीं दिया जबकि तीन विकेट हासिल किए. इस ओवर में मुम्बई के कुल चार विकेट गिरे.

MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान प र 159 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिये 160 रनों का टारगेट मिला है. हर्षल पटेल ने चार ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस का 7वां विकेट गिरा, क्रुणाल पांड्या के बाद पोलार्ड भी लौटे पवेलियन. हर्षल पटेल ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट चटकाए.

MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस का स्कोर 19 ओवर के बाद 158/5
क्रुणाल पांड्या 06 गेंदों पर 07 रन और कीरोन पोलार्ड 08 गेंदों पर
07 रन बनाकर खेल रहे हैं. काइल जैमीसन के इस ओवर में 12 रन आये. मुंबई की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस की टीम को इशान किशन के रूप में पांचवां झटका लगा है. किशन 19 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. हर्षल पटेल ने बैंगलोर को पांचवीं सफलता दिलाई. मुंबई इंडियंस का स्कोर 18 ओवर के बाद 146/5
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस का स्कोर 17 ओवर के बाद 142/4
इशान किशन 17 गेंदों पर 26 रन और कीरोन पोलार्ड 03 गेंदों पर
01 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मद सिराज के इस ओवर में 7 रन आये हैं. बैंगलोर के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या के रूप में चौथा झटका लगा है. पांड्या 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. हर्षल ने बैंगलोर को चौथी सफलता दिलाई. मुंबई इंडियंस का स्कोर 16 ओवर के बाद 135/4
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस का स्कोर 15 ओवर के बाद 128/3
इशान किशन 12 गेंदों पर 20 रन और हार्दिक पांड्या 06 गेंदों पर
07 रन बनाकर खेल रहे हैं. डैनियल क्रिश्चियन के इस ओवर में 8 रन पाए. पांड्या और किशन दोनों आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस का स्कोर 14 ओवर के बाद 120/3
इशान किशन 10 गेंदों पर 17 रन और हार्दिक पांड्या 02 गेंदों पर
02 रन बनाकर खेल रहे हैं. चहल के इस ओवर में 15 रन आये. किशन आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई की टीम इस वक्त बड़े स्कोर बनाने की तरफ बढ़ रही है.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. वॉशिंगटन सुंदर ने क्रिस लिन को 49 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेजा और बैंगलोर की मैच में वापसी कराई है. मुंबई का स्कोर 13 ओवर के बाद 105/3

MI vs RCB LIVE:
मुंबई इंडियंस का स्कोर 12 ओवर के बाद 98/2
इशान किशन 03 गेंदों पर 02 रन और क्रिस लिन 32 गेंदों पर
44 रन बनाकर खेल रहे हैं. बैंगलोर की टीम ने सूर्यकुमार यादव का विकेट चटकाकर मैच में वापसी की है. सिराज के इस ओवर में केवल 4 रन आए हैं.
MI vs RCB LIVE: जैमीसन ने सूर्यकुमार यादव को 31 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया है. मुंबई इंडियंस की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. मुंबई का स्कोर 11 ओवर के बाद 94/2
MI vs RCB LIVE:
मुंबई इंडियंस का स्कोर 10 ओवर के बाद 86/1
सूर्यकुमार यादव 18 गेंदों पर 24 रन और क्रिस लिन 28 गेंदों पर
41 रन बनाकर खेल रहे हैं. चहल के इस ओवर में केवल 3 रन आये. उन्होंने इस ओवर में शानदार बॉलिंग की. मुंबई की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
MI vs RCB LIVE:
मुंबई इंडियंस का स्कोर 9 ओवर के बाद 83/1
सूर्यकुमार यादव 15 गेंदों पर 22 रन और क्रिस लिन 25 गेंदों पर
40 रन बनाकर खेल रहे हैं. डैनियल क्रिश्चियन के इस ओवर में 13 रन आये हैं. मुंबई की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. इस वक्त मुंबई की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है.
MI vs RCB LIVE:
मुंबई इंडियंस का स्कोर 8 ओवर के बाद 70/1
सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर और वहीं क्रिस लिन 21 गेंदों पर
33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हर्षल पटेल के इस ओवर में 15 रन आए. मुंबई के दोनों बल्लेबाज काफी आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं. वहीं, बैंगलोर की टीम विकेट चटकाने का पूरा प्रयास कर रही है.
MI vs RCB LIVE:
मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 ओवर के बाद 55/1
सूर्यकुमार यादव 09 गेंदों पर 11 रन बनाकर और वहीं क्रिस लिन 18 गेंदों पर
25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शाहबाज अहमद के इस ओवर में 14 रन आए. मुंबई के बल्लेबाजों ने उनकी इस ओवर में जमकर क्लाई लगाई.
MI vs RCB LIVE:
मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 ओवर के बाद 41/1
सूर्यकुमार यादव 07 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं क्रिस लिन 14 गेंदों पर
13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में खेल रहे हैं.
MI vs RCB LIVE:
मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 ओवर के बाद 55/1
सूर्यकुमार यादव 09 गेंदों पर 11 रन बनाकर और वहीं क्रिस लिन 18 गेंदों पर
25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शाहबाज अहमद के इस ओवर में 14 रन आए. मुंबई के बल्लेबाजों ने उनकी इस ओवर में जमकर क्लाई लगाई.

MI vs RCB LIVE:
मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 ओवर के बाद 30/1
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये आए सूर्यकुमार यादव 5 गेंदों पर 05 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं क्रिस लिन 10 गेंदों पर
06 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. बैंगलोर की टीम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. मुंबई की टीम के लिये ये बड़ा झटका है. वहीं बैंगलोर की टीम के लिये ये बड़ी सफलता है. मुंबई का स्कोर 4 ओवर के बाद 24/1
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 ओवर के बाद 12/0
रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं क्रिस लिन 05 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. मोहम्मद सिराज के इस ओवर में 6 रन आए. रोहित शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. वहीं बैंगलोर की टीम विकेट की तलाश में जुटी हैं.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 ओवर के बाद 6/0
रोहित शर्मा 07 गेंदों पर 06 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं क्रिस लिन 05 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. काइल जैमीसन ने अपने ओवर में केवल एक रन दिया. बैंगलोर की टीम अच्छी बॉलिंग कर रही है.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस का स्कोर 1 ओवर के बाद 5/0
रोहित शर्मा 6 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं क्रिस लिन को अभी तक इस ओवर में एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला है. रोहित शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस की तरफ से क्रिस लिन और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं, बैंगलोर की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज कर रहे हैं. जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है.

MI vs RCB LIVE: यहां देखें टॉस का वीडियो. मुकाबला शुरू होने में बेहद कम समय बचा है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर धमाल मचाने के लिये तैयार हैं. फैन्स मुकाबले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

MI vs RCB LIVE: बीते साल कोरोना के कारण आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन मैदानों पर हुआ था. इस साल दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग की घर वापसी हो रही है लेकिन कोरोना को देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम से दूर रखा गया है.

MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मार्को बानसेन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कहा यह अविश्वसनीय है, एक छोटे से ब्रेक ने मुझे टॉस जीतने का अनुमान लगाने में मदद की. हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही है.
MI vs RCB LIVE: विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस की टीम पहले बैटिंग करेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई की टीम कितना स्कोर बना पाती है.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टॉस होने में बेहद कम समय शेष रह गया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला लेती है. इस सीजन दोनों टीमों ने नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.
MI vs RCB Score: रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि वह विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ सीखने के लिए उत्साहित हैं. मैक्सवेल को इस सीजन के लिए बैंगलोर की टीम में शामिल किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले मैक्सवेल ने कहा, "टीम में शामिल होना सुखद है. उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा से कोहली और डीविलियर्स से सीखना चाहता था. यह दोनों खिलाड़ी ना सिर्फ टी20 में बल्कि विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं. मैं इस सीजन के लिए उत्साहित हूं."

दोनों टीमों ने आईपीएल में एक-दूसरे का सामना 27 बार किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस 17 मौकों पर विजयी रही, जबकि आरसीबी ने सिर्फ 10 जीत हासिल की है. मुंबई इंडियंस हमेशा की तरह मजबूत दिख रही है, जबकि आरसीबी भी इस बार काफी संतुलित टीम नजर आ रही है.
MI vs RCB Score: आईपीएल 2021 में शुक्रवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होंगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई रिकॉर्ड पांच खिताबों पर कब्जा जमा चुकी है. वहीं बैंगलोर की टीम एक बार भी खिताब अपने नाम करने में सफल नहीं रही है.

बैकग्राउंड

MI vs RCB IPL 2021: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आज चेन्नई में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न यानी आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला खेलेगी. इस मैच में जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है. इन दोनों टीमों के पास शानदार खिलाड़ी हैं. हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को फेवरेट माना जा रहा है. आरसीबी ने इस सीज़न के लिए ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है. इन दोनों के आने से टीम काफी संतुलित दिख रही है.


 


मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर अपना पांचवां खिताब जीता था. इस बार भी मुंबई की टीम शानदार नजर आ रही है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.


 


आरसीबी की टीम जो अपनी बल्लेबाजी पर बहुत भरोसा करते हैं उनके लिये मुंबई इंडियंस के खिलाफ पार पाना आसान नहीं होगा. हालांकि दोनों टीमें जीत के साथ अपने सीजन की शुरुआत करने की उम्मीद करेंगे. RCB अभी तक आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाई है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आईपीएल के तीन फाइनल का हिस्सा रही है लेकिन वे तीनों ही मौकों पर विफल रही हैं. पिछले साल, कोहली आरसीबी को प्लेऑफ़ में ले गए थे लेकिन वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर में हार गए. कोरोनावायरस महामारी के कारण कोई भी टीम इस साल के आईपीएल में अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं खेलेगी. सभी मैच छह स्थानों - चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.



मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस लिन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.


RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.