MI vs DC IPL 2020: मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, डिकॉक-सूर्यकुमार रहे जीत के हीरो

MI vs DC:मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 163 रनों की चुनौती रखी थी. चार बार की विजेता ने इस लक्ष्य को दो गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिए क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव ने 53-53 रन बनाए. डी कॉक ने 36 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के लगाए. सूर्यकुमार ने 32 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के अर्धशतक के दम पर किसी तरह 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए. धवन ने अपनी 69 रनों की नाबाद पारी में 52 गेंदों का सामना कर छह चौके, एक छक्का लगाया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों पर 42 रन बनाए. मुंबई के लिए क्रुणाल पांड्या ने दो और ट्रेंट बाउल्ट ने एक विकेट लिया.

Advertisement

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 11 Oct 2020 11:31 PM

बैकग्राउंड

MI vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की दो दमदार टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शेख जाएद स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस...More

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.