हॉकी वर्ल्ड कप 2018: IND vs BEL- भारत ने दिखाया शानदार खेल, वर्ल्ड नंबर 3 बेल्जियम से खेला 2-2 पर ड्रॉ

हॉकी वर्ल्ड कप 2018: भारत में चल रहे हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और बेल्जियम की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. मैच के चौथे क्वार्टर में भारत ने आक्रमक खेल दिखाते हुए बेल्जियम पर 2-1 की बढ़त बना ली थी पर खेल खत्म होने के 4 मिनट पहले सिमोन ने गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया.

ABP News Bureau Last Updated: 02 Dec 2018 08:45 PM

बैकग्राउंड

हॉकी वर्ल्ड कप 2018: भारत में चल रहे हॉकी वर्ल्ड कप में रात 7 बजे से भारत और बेल्जियम की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. लंच टाइम तक बेल्जियम...More

भारत और बेल्जियम के बीच चल रहा हॉकी विश्व कप का मैच खत्म हो गया है. मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ. भारत की तरफ से हरमनप्रीत और सिमरनजीत ने 1-1 गोल दागा. वहीं बेल्जियम की तरफ से एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स और सिमोन गॉगनर्ड ने 1-1 गोल दागा.