चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए मनीष पांडे, 3 साल बाद दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाने वाली भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्ये रहाणे, एमएस धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविन्द्र ज़डेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और दिनेश कार्तिक.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के कंधों पर रहेगी.
दिनेश कार्तिक साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा थे.
कार्तिक ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच साल 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 71 वनडे मैचों में 1313 रन बनाए हैं.
उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में खेले 12 मुकाबलों में 85.40 के बेहद उम्दा औसत से 854 रन बनाए. जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं.
वहीं 2016-17 डोमेस्टिक सीज़न में भी वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे.
मनीष पांडे की जगह टीम में 3 साल बाद वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में हैं. मौजूदा आईपीएल में उन्होंने गुजरात लायंस के लिए कुल 14 मुकाबलों में 361 रन बनाए.
बीते दिन आईपीएल एलिमिनेटर से पहले प्रेक्टिस के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ मनीष पांडे को पैर में चोट लगी थी जिसके बाद वो कल का अहम मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे.
दिनेश कार्तिक को चैंपियंस ट्रॉफी के 5 बैकअप खिलाड़ियों में जगह मिली थी. जिसके बाद उन्हें किसी भी चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम के साथ जोड़ा जा सकता था.
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में महज़ 14 दिन पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ मनीष पांडे चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. पांडे की जगह टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली है.