Paul Pogba and Manchester United: पॉल पोग्बा (Paul Pogba) और मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) का साथ एक बार फिर छूट रहा है. 16 साल की उम्र से यूनाइटेड की जर्सी पहनने वाले पोग्बा ने 10 साल पहले भी यूनाइटेड का साथ छोड़ा था, तब वह इटालियन क्लब युवेंतस में शामिल हुए थे. इस बार वह किस क्लब में जाएंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है.


मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पोग्बा के जाने की जानकारी साझा की. यूनाइटेड ने पोग्बा को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा, 'क्लब यह ऐलान कर रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद पॉल पोग्बा जून के आखिरी में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ देंगे.'






फ्रेंच खिलाड़ी पॉल पोग्बा मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं. 16 साल की उम्र में उन्होंने क्लब एकेडमी जॉइन की थी. हालांकि बीच में उन्होंने 4 साल इटालियन क्लब युवेंतस के साथ बिताए. 2012 से 2016 तक वह युवेंतस का हिस्सा रहे. इसके बाद साल 2016 में उनकी फिर से यूनाइटेड में वापसी हुई. उन्हें रिकॉर्ड 870 करोड़ रुपये में क्लब से जोड़ा गया. इसके बाद पिछले 6 सालों में वह क्लब के लिए उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए.


मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेले 233 मैच
जोस मुरिन्हो 2016 में पोग्बा को मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापस लाए थे. उम्मीद थी कि पोग्बा के आने से क्लब की तकदीर बदलेगी. दरअसल उस दौरान कुछ सालों से यूनाइटेड क्लब चैंपियंस लीग में क्वालीफाई तक नहीं कर पा रहा था. हालांकि पोग्बा के आने के बाद भी क्लब में ज्यादा कुछ नहीं बदला. इंग्लिश प्रीमियर लीग और चैंपियंस लीग में यूनाइटेड पिछड़ता रहा. इस दौरान लगी कप और यूरोपा लीग जैसे टाइटल जरूर यूनाइटेड के हाथ लगे. पोग्बा ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने पहले और दूसरे दौर के साथ में कुल 233 मैच खेले.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका, लिस्ट में सीनियर खिलाड़ी भी शामिल


IPL 2022: रोहित शर्मा से लेकर वेंकटेश अय्यर तक, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का एक-एक रन पड़ा बहुत महंगा