Antony: ब्राजील के स्टार विंगर एंटोनी (Antony) जल्द ही मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) की जर्सी में दिखाई देंगे. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एक बयान में खुद इस बात की पुष्टि की है. यूनाइटेड ने कहा है कि वह एंटोनी को लेकर डच फुटबॉल क्लब 'अजाक्स' के साथ एग्रीमेंट तक पहुंच गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनचेस्टर यूनाइटेड और अजाक्स के बीच इस ब्राजीली विंगर के लिए 81.3 मिलियन पाउंड (750 करोड़ रुपए) की डील हुई है. ऐसे में यह डील इंग्लिश प्रीमियर लीग के इतिहास की चौथी सबसे महंगी डील साबित होगी.


एंटोनी 22 साल के हैं. वह साल 2020 तक ब्राजील के साओ पाउलो फुटबॉल क्लब की ओर से खेलते थे. यहां से अजाक्स ने उन्हें अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया. पिछले दो सालों में उन्होंने अजाक्स के लिए 82 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 22 असिस्ट और 24 गोल किए.


मैनचेस्टर यूनाइटेड के वर्तमान मैनेजर एरिक टेन हाग जब अजाक्स के मैनेजर थे, तभी वह एंटोनी को साओ पाउलो से अजाक्स में लेकर आए थे. उन्हीं की कोचिंग में एंटोनी ने अजाक्स में दो साल बिताए हैं. अब जब एरिक टेन हाग मैनचेस्टर में आ गए तो उन्होंने इस ब्राजीली विंगर को भी अपने पाले में शामिल कर लिया.


एंटोनी ने पिछले साल ही ब्राजील के लिए डेब्यू किया था. अक्टूबर 2021 में वह ब्राजील के लिए पहली बार मैदान में उतरे. अब तक वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 9 मैच खेल चुके हैं. इनमें उनके नाम 2 गोल भी दर्ज हैं.


EPL की तीन सबसे महंगी डील
इंग्लिश प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे बड़ी डील मैनचेस्टर सिटी और एस्टोन विला के बीच जैक ग्रिलीश को लेकर हुई थी. साल 2021 में सिटी ने ग्रिलीश के लिए 100 मिलियन पाउंड (925 करोड़ रुपए) चुकाए थे. इसी साल चेल्सी ने रोमेलू लूकाकू को 97.5 मिलियन पाउंड (900 करोड़) में फिर से अपनी टीम में शामिल किया था. इससे पहले साल 2016 में मैनचेस्टर यूनाइटेड और युवेंतस के बीच पॉल पोग्बा के लिए 89 मिलियन पाउंड (825 करोड़) की डील हुई थी.


यह भी पढ़ें..