लीवरपूलः लीवरपूल का इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को घरेलू मैदान एनफील्ड पर 68 मैचों का अजेय अभियान थम गया, जब टीम को बर्नले के खिलाफ 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार से लीवरपूल के खिताब के बचाने की उम्मीदों को भी झटका लगा है.मैच का एकमात्र गोल एश्ले बार्नेस ने 83वें मिनट में पेनल्टी पर किया. गोलकीपर एलिसन बेकर ने बार्नेस को गिरा दिया था, जिसके बाद यह पेनल्टी मिली थी.


मैनचेस्टर यूनाईटेड है शीर्ष पर
बर्नले इसके साथ ही अप्रैल 2017 से एनफील्ड में ईपीएल मैच जीतने वाली पहली मेहमान टीम बनी. बर्नले की 1974 से लीवरपूल पर यह पहली जीत है. इस हार के बाद लीवरपूल की टीम शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाईटेड से छह अंक पीछे है. टीम पिछले चार मैचों में गोल करने में नाकाम रही है.


30 साल बाद 2020 में जीता था खिताब
लिवरपूल को 30 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पहली बार प्रीमियर लीग ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाने का मौका 2020 में मिला था.


लिवरपूल ने इससे पहले 1990 में आखिरी बार इंग्लैंड की टॉप लीग का खिताब जीता था. उस वक्त ये लीग-1 के नाम से जानी जाती थी. 1992 में प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद लिवरपूल की टीम अलग-अलग मौकों पर खिताब के करीब आकर चूक गई, लेकिन जर्मन कोच युर्गेन क्लॉप की टीम ने आखिर 30 साल बाद क्लब और फैंस के इंतजार को खत्म कर लिवरपूल को 2020 में चैंपियन बना दिया था.


यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: गाबा टेस्ट में जीत के हीरो रहे सिराज बोले- मां ने किया पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित


युवराज ने शेयर किया भरतनाट्यम स्टाइल में गेंदबादी कर रहे शख्स का वीडियो, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप