LIVE SRHvsGL, 6th Match, Hyderabad


नई दिल्ली/हैदराबाद: कप्तान डेविड वॉर्नर (नाबाद 76) और हेनरिक्स (नाबाद 52) की शानदार अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में रविवार को खेले गए मैच में गुजरात लायंस को नौ विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने लगातार अपने दूसरे मैच में जीत हासिल की है. इससे पहले, टीम ने पांच अप्रैल को खेले गए पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को हराया था.


वहीं गुजरात टीम की यह लगातार दूसरी हार है. उसे अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे हैदराबाद की टीम ने केवल एक विकेट के नुकसान पर 15.3 ओवरों में 140 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस मैच में हैदराबाद टीम का एकमात्र विकेट शिखर धवन (9) के रूप में गिरा.


आईपीएल में हैदराबाद ने गुजरात के खिलाफ अब तक खेले गए चारों मैचों में जीत हासिल की है और इस सभी मैचों में वॉर्नर ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस मैच में गुजरात की टीम का पारी को समेटने में हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान (3/19) और भुवनेश्वर कुमार (2/21) ने अहम भूमिका निभाई.



SRH की पारी:


: की पर 9 विकेट से बड़ी जीत


:  ने पूरा किया 34वां अर्द्धशतक



#   के 100 रन हुए पूरे

( 9 ओवर ) SRH: 76/1


# दस ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 90/1

( 9 ओवर ) SRH: 76/1


# कप्तान वार्नर की तेज बल्लेबाजी से हैदराबाद को मिली ठोस शुरुआत

(7 ओवर) SRH: 67/1


 के 50 रन हुए पूरे


(5ओवर) SRH: 48/1


: को लगा पहला झटका, 9 रन बनाकर हुए आउट : 32/1


(3ओवर) SRH: 32/0


# तीन छक्कों के साथ खत्म हुआ रैना का ओवर

# कप्तान सुरेश रैना ने संभाली गेंदबाजी की कमान

(1ओवर) SRH: 3/0


--------------------------------------------------


GL की पारी


सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज राशिद खान की धारदार गेंदबाजी के आगे गुजरात लायंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रनों पर घुटने टेक दिए. हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 136 रनों का आसान लक्ष्य मिला है.


राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी का प्रर्दशन करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 19 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए जबकि भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट हासिल किया इसके अलवा आशिष नेहरा ने अपने आखिरी ओवर में एक विकेट लेने में सफलता अर्जीत की.


इससे पहले हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर गुजरात लायंस की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. जेसन रॉय ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की लेकिन राशिद खान की कसी हुई गेंदबाजी आगे गुजरात के बल्लेबाजों की एक न चली. राशिद का पहला शिकार ब्रैंडन मैकुलम हुए जो सिर्फ पांच रन ही बना पाए थे.


इसके बाद गुजरात की टीम के विकेटों की झड़ी लग गई.




: के गेंदाबाजों का शानदार प्रर्दशन, 135 रन ही बना पाई की टीम


: के शानदार थ्रो से हुए रन आउट. 115/7


: ने दिलाई को छठी सफलता. 114/6


के विकेट से की आधी टीम हुई वापस. : 113/5


(15ओवर) GL: 102/4


# गुरजात लायंस के 100 रन हुए पूरे

(14ओवर) GL: 96/4


(13ओवर) GL: 84/4


# राशिद की शानदार गेंदबाजी, चार ओवर में 19 रन देकर लिए तीन विकेट

(12ओवर)GL: 75/4


# राशिद के स्पेल का आखिरी ओवर

(11ओवर)GL: 68/4


# दिनेश कार्तिक और ड्वेन स्मिथ पर है गुजरात लायंस की पारी का दारोमदार


(10 ओवर)GL: 60/4



(9 ओवर)GL: 57/4


: को मिली तीसरी सफलता 57/4


 

# गुजराज लायंस के 50 रन हुए पूरे


(7 ओवर)GL: 46/2.


  ने दिलाई को तीसरी सफलता : 42/3


(6 ओवर)GL: 40/2.


ने दिलाई को दूसरी सफलता : 37/2


(5 ओवर)GL: 35/1.


 

: राशिद खान ने दिलाई को पहली पहली सफलता. : 35/1


# कप्तान डेविड वार्नर ने  आशिष नेहरा को सौपी गेंदबाजी

(3 ओवर)GL: 25/0.


# जेसन रॉय ने बिपुल शर्मा के दो गेंदों लगाए लगातार दो चौके

(2 ओवर)GL: 13/0.


#  जेसन रॉय ने गुजरात लॉयंस के लिए लगया पारी पहला चौका

(1 ओवर)GL: 1/0.


# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी

---------------------------------------------------

टीमें:


SRH: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, युवराज सिंह, बेन कटिंग, मोसिश हेनरिक्स,नमन ओझा, आशिष नेहरा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, विपुल शर्मा, दीपक हुड्डा

GL: जेसन रॉय, ब्रैंडन मैकुलम, सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक, ड्वेन स्मिथ, तेजस बरोका, प्रविण कुमार, बसिल थम्पी, धवल कुलर्णी, शिविल कौशिक

TOSS: ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.


-----------------------------------------------------------------------------------------------------

नई दिल्ली/हैदराबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में करारी हार झेलने वाली गुजरात लायंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में अपने दूसरे मैच में आज मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. गुजरात पहले मैच को भूल सनराइजर्स के खिलाफ जीत की राह पकड़ना चाहेगा. वहीं, पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स को मात देने वाली सनराइजर्स की टीम अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगा.


गुजरात ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे दो बार कि विजेता ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था.


सनराइजर्स के लिए पहले मैच में सब कुछ अच्छा रहा था. शिखर धवन, युवराज सिंह और हरफनमौला खिलाड़ी मोएजिज हेनरिक्स ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, राशिद खान और बेन कटिंग ने गेंद से कमाल दिखाते हुए टीम को विजयी शुरुआत दिलाई थी.


युवराज ने इस मैच में आईपीएल में अपना सबसे तेज अर्धशतक जमाया था. कप्तान डेविड वार्नर को टीम से पहले मैच जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं गेंदबाजों के बुरे प्रदर्शन के कारण हार झेलने वाले गुजरात के कप्तान ड्वायन स्मिथ की जगह आस्ट्रेलिया के जेम्स फॉल्कनर को अंतिम एकादश में जगह दे सकते हैं.


टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. जेसन रॉय, ब्रैंडन मैक्कलम, रैना जैसे टी-20 विशेषज्ञों के अलावा दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच भी टीम के लिए बड़ा स्कोर कर सकते हैं. हालांकि रैना को रवींद्र जडेजा और ड्वायन ब्रावो की कमी खल रही होगी.