LIVE RPSvsRCB, Match 34, PUNE



RCB की पारी


राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के गेंदबाजों के आगे घुटने टेकने पर मजबूर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्टीव स्मिथ के सुपरजाएंट गेंदबाजों ने बैंगलोर की पारी 96 रनों पर ही समेट दी और इस कारण विराट कोहली की टीम 158 रनों के लक्ष्य को हासिल करने से कोसों दूर रह गई.


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे ने निर्धारित 20 ओवरों में केवल तीन विकेट के नुकसान पर बेंगलोर के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे बेंगलोर निर्धारित समय पर पूरा नहीं कर पाई और सभी विकेट खोकर केवल 96 रन ही बना सकी.


इस मैच में कप्तान स्मिथ (45), मनोज तिवारी (नाबाद 44), राहुल त्रिपाठी (37) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 21) की मंझी हुई पारी के दम पर पुणे ने 157 रनों का स्कोर बनाया.


बेंगलोर के लिए सैमुएल बद्री, पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट लिया.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर के लिए केवल कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 55 रन बनाए. इसके अलावा दूसरे छोर पर खड़ा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका.


इस पारी में पुणे के लिए इमरान ताहिर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं लॉकी फग्र्यूसन को दो और जयदेल उनादकत, डेनियल क्रिस्टन और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता हासिल हुई.


-----------------------------

की टीम की सारी उम्मीदें खत्म, कोहली 55 रन बनाकर हुए आउट.

: की टीम के आठवें विकेट का हुआ पतन, बद्री 2 रन बनाकर हुए आउट.

(15 ओवर) RCB: 71/7

: की टीम के सातवेंविकेट का हुआ पतन, मिल्ने 5 रन बनाकर हुए आउट..

WICKET: : की टीम के छठे विकेट का हुआ पतन, पवन नेगी 3 रन बनाकर हुए आउट.

WICKET:  की आधी टीम हुई आउट, स्टुअर्ट बिन्नी 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन.

(10 ओवर) RCB: 49/5.

WICKET:  की टीम को लगा चौथा झटका सचिन बेबी 2 रन बनाकर हुए आउट

WICKET:  : की टीम को लगा तीसरा झटका, 7 रन बनाकर हुए आउट.

(5 ओवर) RCB: 33/2.

WICKET: : : की टीम को लगा दूसरा बड़ा झटका 3 रन बनाकर हुए आउट.

WICKET: आरसीबी को लगा पहला झटका, टैविस हेड 2 रन बनाकर हुए आउट.

# आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज मैदान पर उतरे

------------------------------------------------------

RPS की पारी


राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम ने सीजन-10 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 158 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. पुणे के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 45 रन बनाए.


पुणे को पहला ही झटका 18 के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (6) के आउट होने पर लगा. सैमुएल बद्री ने उन्हें एडम मिलने के हाथों कैच आउट किया.


इसके साथ बद्री आईपीएल-10 में पावरप्ले के दौरान सबसे अधिक छह विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके अलावा यह रिकॉर्ड मिशेल मैक्लेघन के नाम हैं. दोनों ही संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर हैं.


इसके बाद राहुल त्रिपाठी (37) और स्मिथ ने टीम की पारी को संभाला और 40 रनों की संयम भरी साझेदारी कर टीम का स्कोर 58 तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर पवन नेगी की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े केदार जाधव ने त्रिपाठी का कैच लपक कर इस साझेदारी को तोड़ दिया.


त्रिपाठी के आउट होने के बाद स्मिथ का साथ देने आए मनोज तिवारी (नाबाद 44) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पुणे को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी ने एडम मिलने के हाथों स्मिथ को आउट कर मजबूत होती इस साझेदारी को भी तोड़ दिया.


स्मिथ ने अपनी पारी में खेली गईं 32 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद तिवारी और महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 21) ने कोई और विकेट गंवाए बिना 49 रन जोड़कर टीम को 157 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.


बेंगलोर के लिए बद्री के अलावा पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी एक-एक विकेट लिया.


------------------------------

(20 ओवर) RPS: 157/3.

# 19वां ओवर कर रहे हैं मिल्न.

# मिल्न ने अपने इस ओवर में दिए 8 रन.

# एस अरविंद आए गेंदबाजी के लिए.

# पारी के आखिरी ओवर में अरविंद ने दिए 10.

(18 ओवर) RPS: 139/3.

# एडम मिल्न ने किया 17वां ओवर

# इस ओवर में मिल्न ने दिए 14 रन.

# एस अरविंद ने अपने इस ओवर में दिए 10.

(16 ओवर) RPS: 115/3.

# नेगी ने 15वें ओवर में की शानदार गेंदबाजी, दिए सिर्फ 2 रन.

# नेगी ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में एक विकेट लेकर दिए सिर्फ 18 रन.

# आरसीबी की ओर से एक और किफायती ओवर.

# बद्री ने 16वें ओवर में सिर्फ 4 रन ही खर्च किए

(14 ओवर) RPS: 109/3.

# युजवेंद्र चहल का महंगा ओवर, दे दिए 13 रन.

# बिनी आए गेंदबाजी करने.

WICKET: बिनी ने स्टीव स्मिथ को किया आउट.

# स्मिथ ने 32 गेंदों पर 45 रन बनाए.

# स्टुअर्ट बिनी ने इस कामयाब ओवर में दिए 11 रन.

(12 ओवर) RPS: 85/2.

# 11वें ओवर में नेगी ने दिए सिर्फ 2 रन.

# सैमुअल बद्री आए गेंदबाजी के लिए.

# बद्री के इस ओवर में बने 16 रन

(10 ओवर) RPS: 67/2.

# एक दफा फिर गेंदबाजी के लिए पवन नेगी को बुलाया गया.

WICKET: नेगी राहुल त्रिपाठी को किया आउट.

# राहुल त्रिपाठी ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए.

# नेगी के इस ओवर में बने 6 रन.

#  एस अरविंद आए गेंदबाजी करने.

# अरविंद ने अपने इस ओवर में दिए सिर्फ 4 रन.

(8 ओवर) RPS: 57/1.

# सातवां ओवर पवन नेगी करेंगे.

# नेगी ने इस ओवर में दिए 8 रन

# स्टुअर्ट बिनी आए गेंदबाजी के लिए.

# बिनी का अच्छा ओवर दिए सिर्फ 6 रन.

(6 ओवर) RPS: 43/1.

# एस अरविंद आए गेंदबाजी के लिए.

# अरविंद ने अपने पहले ओवर में दिए सिर्फ 7 रन.

# युजवेंद्र चहल आए गेंदबाजी करने.

# चहल ने अपने ओवर में दिए 12 रन.

(4 ओवर) RPS: 24/1.

# तीसरा ओवर करने आए ऐडम मिल्न.

# मिल्न ने अपने ओवर में दिए 9 रन.

# चौथा ओवर कर रहे हैं सैमुअल बद्री.

WICKET: बद्री ने अजिंक्या रहाणे को किया आउट.

# रहाणे ने बनाए 8 गेंदों पर 6 रन.

# बद्री ने अपने इस कामयाब ओवर में दिए सिर्फ 6 रन.

(2 ओवर) RPS: 9/0.

# सैमुअल बद्री ने अपने इस ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.

(1 ओवर) RPS: 4/0.

# दोनों टीमों के खिलाड़ी उतरे मैदान पर.

# राहुल त्रिपाठी और अजिंक्या रहाणे कर रहे हैं ओपनिंग

# एडम मिल्न ने किया पहला ओवर.

# मिल्न के पहले ओवर में बने सिर्फ 4 रन.

 टीमें


RCB XI: विराट कोहली, टीएम हेड, एबी डिविलियर्स, केदार जादव, सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिनी, पवन नेगी, ऐडम मिल्न, सैमुअल बद्री, श्रीकांत अरविंद, यजुवेंद्र चहल


RPS XI: अजिंक्ये रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, एल फर्ग्यूसन, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, डेनियल क्रिश्चियन, डब्ल्यू सुंदर, इमरान ताहिर, डी चहर, जयदेव उनादकट.


TOSS:  ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.


************************

पुणे: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीज़न के राउंड रोबिन लीग मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

इस सीजन में अब तक खेले गए आठ में से चार मैचों में जीत के साथ पुणे आठ टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर है, वहीं खराब फॉर्म से जूझ रही बेंगलोर नौ मैचों में दो में जीत के साथ सातवें स्थान पर काबिज है.

इस मैच के लिए बेंगलोर की अंतिम एकादश में तीन बदलाव किए गए हैं. टीम में क्रिस गेल, मनदीप सिंह और अनिकेत चौधरी के स्थान पर एडम मिल्न, सचिन बेबी और स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया गया है.

स्टीव स्मिथ की पुणे में दो बदलाव हुए हैं. अंतिम एकादश में शार्दुल ठाकुर और फाफ डू प्लेसिस की जगह दीपक चहर और लॉकी फग्र्यूसन को जगह मिली है.