Lakshya Sen Won Canada Open Badminton 2023: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन 2023 में मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीनी खिलाड़ी ली शी फेंग को सीधे सेटों में 21-18, 22-20 से मात देते हुए पुरुष एकल खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है. लक्ष्य सेन ने इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था. लक्ष्य सेन ने अपने करियर में दूसरी बार बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 500 खिताब को अपने नाम किया है.


लक्ष्य सेन ने इससे पहले यह खिताब जनवरी 2022 में उस समय अपने नाम किया था, जब उन्होंने इंडिया ओपन को जीता था. फाइनल मुकाबला लगभग 50 मिनट तक चलने के बाद लक्ष्य सेन ने इस मुकाबले में जीत हासिल की थी. लक्ष्य की चीनी खिलाड़ी से उनके करियर में यह छठी भिड़ंत थी जिसमें उन्होंने अब अपने जीत-हार के रिकॉर्ड को 4-2 कर लिया है. 21 साल के लक्ष्य का पिछले कुछ सालों में शानदार खेल कोर्ट पर देखने को मिला है.






कनाडा ओपन 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने जापान के 11वीं रैंकिंग के खिलाड़ी केंटो निशिमोतो को 21-17 और 21-14 से मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया था. भारतीय शटलर का पिछले कुछ सालों में बेहतर प्रदर्शन ना होने की वजह से वह रैंकिंग के मामले में 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं.


जापान की खिलाड़ी ने जीता महिला सिंगल्स में खिताब


महिलाओं के सिंगल्स इवेंट में बात की जाए तो उसमें जापान की अकाने यमागुची ने थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 21-19 और 21-16 से हराकर को खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की. भारत की तरफ से महिला सिंगल्स इवेंट में हिस्सा ले रही स्टार शटलर खिलाड़ी पीवी सिंधु को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.


 


यह भी पढ़ें...


Photos: दिलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच देखने हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत को साथ देख पढ़ें फैंस ने क्या कहा