Lakshya Sen: वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आगाज हो गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाले लक्ष्य सेन ने पहला मैच जीतकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की की. लक्ष्य सेन ने अपने पहले मैच में हैंस-क्रिस्टियन विटिंगस को सीधे सेटों में हराया. वहीं, अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने आसान जीत के साथ दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की की. अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी के सामने दूसरे राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन चेन और जिया होंगे.


तनीषा क्रास्तो-ईशान भटनागर भी जीते


इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो तनीषा क्रास्तो-ईशान भटनागर भी अपना मैच जीतने में सफल रहे. गौरतलब है कि इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी (Tze Yong Ng) को हराया था. भारतीय खिलाड़ी ने जी योंग के खिलाफ 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की थी. 


उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं लक्ष्य सेन


बताते चलें कि भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं. लक्ष्य सेन का बैकग्राउंड भी बैडमिंटन से काफी जुड़ा रहा है. उनके दादा सी.एल. सेन को अल्मोड़ा में बैडमिंटन का भीष्म पितामह कहा जाता है. उन्होंने कुछ दशक पहले अल्मोड़ा में बैडमिंटन की शुरुआत की थी. इसके अलावा पिता डी.के. सेन नेशनल लेवल के कोच भी हैं. उनके भाई चिराग सेन ने भी इंटरनेशनल लेवल पर बैडमिंटन भी खेल चुके हैं. लक्ष्य ने पिता की देखरेख में महज 4 साल की उम्र से स्टेडियम जाना शुरू कर दिया था.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: जब मैच के दौरान भिड़ गए भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, मैदान बन गया अखाड़ा


Asia Cup 2022: मोहम्मद हसनैन ने ली शाहीन की जगह, विवादों में रहा है पाक टीम के इस तेज गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन