Shah Rukh Khan and Deepika Padukone spotted with Atlee: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी बड़े पर्दे पर कई बार धमाल मचा चुकी है. दोनों के एक बार फिर साथ में काम करने की खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में दोनों के चेन्‍नई में एक साथ नजर आने से इस चर्चा को और हवा मिल गई है. पिछले काफी समय से शाहरुख स्‍टारर साउथ फिल्‍मकार एटली (Atlee) की अपकमिंग फिल्‍म ‘जवान’ (Jawan) में दीपिका के कैमियो की बात चल रही थी.


'जवान' में दीपिका के होने की चर्चाएं हुईं तेज


अब तीनों के एक साथ चेन्‍नई में नजर आने से यह कयास और तेज हो गई है कि शाहरुख की ‘जवान’ में दीपिका भी नजर आएंगी. यानि एक बार फिर शाहरुख और दीपिका की जोड़ी सिल्‍वर स्‍क्रीन पर देखने को मिलेगी.


एटली के साथ शाहरुख और दीपिका के चेन्‍नई दौरे की कई तस्‍वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. फैंस इसको लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं. हर कोई ‘जवान’ में दीपिका के होने की चर्चा कर रहा है. इस फिल्‍म में साउथ एक्‍ट्रेस नयनतारा भी हैं.


इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दीपिका को चेन्‍नई एयरपोर्ट पर एक बस से उतरते और शाहरुख को एक कार के पास कुछ लोगों से बातें करते देखा जा सकता है. एटली भी कुछ लोगों के साथ वॉक करते नजर आए. वहीं वीडियो के दूसरे पार्ट में तीनों को किसी बात पर जोर से हंसते हुए देखा गया.


वीडियो में शाहरुख ने एक व्‍हाइट टी-शर्ट, जैकेट और पैंट के साथ एक कैप पहन रखा है. वहीं दीपिका ने डेनिम शर्ट, मैचिंग जींस के साथ स्‍नीकर्स कैरी किया है. जबकि एटली पूरी तरह से ब्‍लैक आउटफिट में दिखे.






फैंस पूछ रहे शाहरुख-दीपिका को लेकर ये सवाल


शाहरुख (Shah Rukh Khan) और दीपिका (Deepika Padukone) की साथ में तस्‍वीरें और वीडियोज देख फैंस की एक्‍साइटमेंट देखते बन रही है. एक ने पूछा है, ‘’क्‍या दीपिका भी ‘जवान (Jawan) का हिस्‍सा हैं?’’ वहीं एक अन्‍य ने कहा है, ‘’हो सकता है कि इस शेड्यूल में दीपिका का शॉट शूट किया जाए.’’ एक अन्‍य ने खुशी जाहिर करते हुए यह भी लिखा, ‘’वाह, साथ में एक और फिल्‍म.’’ इस तरह के कई कमेंट्स सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. अब आगे देखते हैं कि यह वाकई में सच है या फिर कुछ और माजरा है.


यह भी पढ़ें: दो बेटियों के साथ एक क्‍यूट सा बेटा भी है Sushmita Sen का, बर्थडे पर शेयर की बहुत ही प्‍यारी फैमिली फोटो


यह भी पढ़ें: जब बुर्का पहनकर अपनी फिल्‍म देखने थियेटर पहुंच गए Vijay Deverakonda, पता चली थी ये बड़ी बात