KXIP vs MI IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हराया, रोहित ने खेली शानदार पारी

KXIP vs MI IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 191 रन बनाए. पंजाब 192 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. इस मैच में मुंबई ने 48 रनों से शानदार जीत दर्ज की.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 01 Oct 2020 11:43 PM

बैकग्राउंड

KXIP vs MI IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अपने पिछले मैचों में मिली करीबी हारों को पीछे छोड़...More

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 191 रन बनाए. पंजाब 192 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 27 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के मारे. मयंक अग्रलाव ने 25 और कृष्णाप्पा गौतम ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया. इससे पहले मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक और केरन पोलार्ड तथा हार्दिक पांड्या की तेज तर्रार बल्लेबाजी के दम पर मजबूत स्कोर खड़ा किया. रोहित ने 45 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. पोलार्ड ने 20 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. हार्दिक ने 11 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए.