टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही हैं. पत्नी हसीन जहां(Hasin Jahan) से उनके रिश्ते हमेशा विवादों में रहे. दोनों ने अप्रैल, 2014 में शादी की थी लेकिन जल्द ही 2018 में इनके रिश्ते में दरार आ गई. दोनों ने अब तक तलाक नहीं लिया है लेकिन कुछ सालों से अलग रह रहे हैं. शादी के बाद दोनों एक बेटी के माता-पिता बने थे जो कि अब हसीन के साथ ही रह रही है. हसीन ने बेटी आयरा के सरनेम में भी शमी का नाम नहीं लिखा है और बेटी के नाम में वह अपना सरनेम 'हसीन' लगा रही हैं. 




हसीन और शमी के रिश्तों में दरार आनी तब शुरू हुई थी जब हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग, शारीरिक उत्पीड़न सहित अन्य महिलाओं के साथ अफेयर के आरोप लगाए थे. यही नहीं , हसीन ने शमी के भाई पर रेप के आरोप लगाकर भी हंगामा मचा दिया था हालांकि इन आरोपों में से कईयों के कोई सबूत नहीं मिल पाए थे. यहां तक कि मैच फिक्सिंग के आरोपों पर तो बीसीसीआई ने शमी के खिलाफ जांच बैठा दी थी लेकिन उसमें भी कुछ सबूत हाथ नहीं लगा था जिसके बाद उन्हें क्लीन चिट तक दे दी गई थी. शमी और हसीन की मुलाकात आईपीएल के दौरान हुई थी. हसीन एक चियर लीडर हुआ करती थीं.




इसी दौरान उनकी और शमी की मेल मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों ने निकाह कर लिया था. हसीन की ये दूसरी शादी थी.इससे पहले उनकी शादी शेख सैफुद्दीन से 2002 में हुई थी. शादी के बाद हसीन दो बेटियों की मां बनी थीं लेकिन हसीन और सैफू की आए दिन बढ़ती तकरार ने दोनों का परिवार तोड़ दिया. सैफू और हसीन का भी 2010 में तलाक हो गया. तलाक के बाद हसीन ने बेटियों की जिम्मेदारी भी नहीं ली और अब बेटियों की परवरिश का जिम्मा सैफुद्दीन के पास ही है. सैफुद्दीन ने एक इंटरव्यू में हसीन को काफी महत्वाकांक्षी बताया था.  


ये भी पढ़ें: 


जिस वजह से गर्लफ्रेंड छोड़ कर चली गई थी उसी वजह से Naseeruddin Shah को मिली पहली फिल्म, पढ़िए रोचक किस्सा


Akshay Kumar के साथ काम करने वाली इस एक्ट्रेस ने शादी के बाद छोड़ दिया था बॉलीवुड, अब विदेश में हो चुकी हैं सेटल