IPL 2009 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ कामरान खान एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के मूड में हैं. उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के रहने वाले कामरान ने वापसी के लिए अपने गांव में अभ्यास भी शुरू कर दिया है. आईपीएल के दूसरे सीज़न में कामरान ने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों को खूब प्रभावित किया था. हालांकि, आईपीएल में दो सीज़न खेलने के बाद वह अचानक गायब हो गए थे.


क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए ड्राइव करते हुए आया गांव- कामरान


बता दें कि कामरान पिछले लंबे वक्त से मुंबई के साकी नाका इलाके में रह रहे थे. लॉकडाउन के दौरान भी वह मुंबई में ही थे. लेकिन अनलॉक के दौरान जब क्रिकेट की प्रैक्टिस करने की अनुमति मिली तो उन्हें वहां कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए उन्होंने गांव आकर अभ्यास करने का फैसला किया. इस बारे में उन्होंने कहा, "सोसाइटी की पार्किंग में मेरे गेंदबाज़ी करने से लोगों को दिक्कत हो रही थी तो मैंने गांव आने का फैसला किया. मैं मुंबई से गांव तक ड्राइव करते हुए आया हूं."


खेती करने की खबरों को कामरान ने बताया फेक न्यूज़


IPL में एक सीजन खेलने के बाद कामरान लाइमलाइट से दूर हो गए और इसके बाद उनकी खेती करते हुए कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कामरान क्रिकेट छोड़कर अपने गांव में खेती कर रहे हैं. हालांकि, कामरान ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे बारे में ये सभी खबरें फेक न्यूज़ हैं. मैंने कभी भी किसानी में हाथ नहीं आजमाया और ज़्यादातर समय मुंबई की संस्थाओं के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट खेली.


कामरान के एक्शन पर उठे थे सवाल


IPL 2009 में 140 से ज्यादा की गति से निरंतर गेंदबाज़ी करने वाले कामरान को भारतीय मलिंगा कहा जाता था. कामरान का एक्शन भी श्रीलंका के लसिथ मलिंगा की तरह स्लिंगी थी. कामरान की प्रतिभा को देखते हुए शेन वॉर्न ने उन्हें भारत का भविष्य बताया था. हालांकि, इसके बाद उनका गेंदबाज़ी एक्शन संदिग्ध पाया गया और उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया है.


कामरान ने फेंका था IPL का पहला सुपर ओवर


आईपीएल के इतिहास में पहला सुपर ओवर फेंकने का रिकॉर्ड कामरान खान के नाम है. 2009 में कप्तान शेन वॉर्न ने टीम में कई दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ होने के बावजूद सुपर ओवर में कामरान पर विश्वास दिखाया था. 2009 और 2010 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहने वाले कामरान ने 2011 में पुणे वारियर्स इंडिया का दामन थाम लिया था. हालांकि, संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन के चलते वह आईपीएल से दूर हो गए.


कामरान ने खेले हैं दो फर्स्ट क्लास मैच


आईपीएल के 9 मैचों में 9 विकेट लेने वाले कामरान ने अपने टी20 करियर में 11 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 है. इसके अलावा कामरान ने दो फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने पांच विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें- 


साल के अंत में विदेश में होगा IPL का आयोजन, टी-20 विश्व कप का रद्द होना तय- रिपोर्ट


बल्लेबाजों को आउट करने के लिए धोनी विकेट के पीछे खड़े होकर गेंदबाजों के साथ बनाते थे प्लान, चहल ने किया खुलासा