मुंबई: आईपीएल के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि इस साल के अंत में विदेश में आईपीएल 2020 का आयोजन होगा और इसके लिए कई देश भारत को सपोर्ट भी कर रहे हैं. अंग्रेज़ी न्यूज वेबसाइट आउटलुक के अनुसार सितंबर-नवंबर में यह लीग संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जाएगी.


रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में आईपीएल के सभी टीम मालिकों की मीटिेंग हुई थी, जिसमें इसे विदेश में कराने को लेकर किसी को कोई ऐतराज नहीं है. कई फ्रेंचाइज़ियों को उम्मीद है कि सितंबर के अंत में इस लीग का आयोजन हो सकता है. हालांकि, इसके लिए टी-20 विश्व कप का रद्द होना बेहद ज़रूरी है. यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अभी आईपीएल पर आधिकारिक बयान नहीं दे रहा है, क्योंकि वो टी20 विश्व कप को लेकर आईसीसी के फैसले का इंतज़ार कर रहा है.


खाली स्टेडियम में होगा आईपीएल का आयोजन


बताया जा रहा है कि यूएई में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल को देखते हुए आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियम में होगा. रिपोर्ट में एक टीम फ्रेंचाइज़ी के हवाले से कहा गया है, 'आईपीएल टीवी के लिए बनाया गया है. अगर स्टेडियम में भीड़ नहीं आएगी तो इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.' वहीं एक अन्य टीम मालिक के हवाले से कहा गया है कि वहां हमारे विदेशी खिलाड़ी खेलने को तैयार होंगे. हमें तैयारी के लिए सिर्फ एक महीने की ज़रूरत है.


IPL बोर्ड की पहली प्राथमिकता- सौरव गांगुली


हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड की पहली प्राथमिकता आईपीएल 2020 का आयोजन है. गांगुली ये भी स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर आईपीएल इस साल भारत में नहीं खेला जाता है, तो इसे विदेश में आयोजित कराने का विचार किया जा सकता है.


टी-20 विश्व कप का रद्द होना तय


आउटलुक के रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले 2020 टी-20 विश्व कप के रद्द होने पर सहमति बन चुकी है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब यूएई में आईपीएल का आयोजन होगा. इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल के शुरुआती 20 मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था.


यह भी पढ़ें-


बल्लेबाजों को आउट करने के लिए धोनी विकेट के पीछे खड़े होकर गेंदबाजों के साथ बनाते थे प्लान, चहल ने किया खुलासा