Pro Kabaddi league Season 8, U Mumba vs Bengal Warriors: आज (शनिवार) को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 57वें मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) का सामना बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) से होगा. दोनों टीमें इस सीजन 9-9 मुकाबले खेल चुकी हैं और दोनों को पिछले तीन मुकाबलों में एक-एक जीत मिली है. बंगाल वॉरियर्स इस सीजन 4 मैच जीत चुकी है लेकिन 5 मैच हारने की वजह से 9वें स्थान पर है. दूसरी ओर यू मुंबा ने बंगाल से एक कम मैच जीता है लेकिन तीन मुकाबले टाई खेलने की वजह से उनके 25 अंक हैं और वो तालिका में छठे स्थान पर हैं. ये मुकाबला रात 9:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी मुंबा


प्रो कबड्डी सीजन दो की चैंपियन यू मुंबा का फॉर्म इस सीजन मिला-जुला रहा है. टीम ने 9 में से तीन मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है, तो तीन मैच ही बराबरी पर समाप्त हुए हैं. पिछले मुकाबले में टीम की ना डिफेंस चली थी और न ही रेडर कुछ खास कर पाए थे. पूरे मैच में कोई भी खिलाड़ी 5 से अधिक अंक हासिल नहीं कर पाया था. हालांकि इस हार में टीम को बेहतरीन डिफेंडर मिल गया था. राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) ने हाई-5 पूरा किया और इस मैच में उनपर सबकी नज़र होगी. फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) के साथ रिंकू (Rinku) और हरेंदर कुमार (Harender Kumar) भी टीम को जीत की पटरी पर लाने के लिए पूरी ताकत लगाना चाहेंगे.


मनिंदर सिंह पर होगी सबकी नज़र


पिछले मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को हराकर जीत की पटरी पर लौटने वाली बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) अपनी लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम के लिए मनिंदर सिंह (Maninder Singh) लगातार रेड प्वाइंट्स हासिल कर रहे हैं, तो रण सिंह (Ran Singh) और अमित निरवाल (Amit Nirwal) ने बंगाल को और ताकतवर बना दिया है. आकाश पिकलमुंडे (Akash Pikalmunde) और मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) की फॉर्म वॉरियर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और इस मैच में वो जीत की दावेदार होगी. मनिंदर सिंह इस मैच में सुपर 10 पूरा कर रिकॉर्ड बना सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बंगाल वॉरियर्स को सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत मिली है, तो 10 बार उन्हें यू मुंबा से हार का सामना करना पड़ा है. पिछले सीजन दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने हुई थीं और तीनों बार बाज़ी बंगाल वॉरियर्स ने मारी थी.


यह भी पढ़ें: Pro Kabaddi League: इस सीजन कई नए रिकॉर्ड बनाने वाले नवीन कुमार ने परदीप नरवाल और मनिंदर सिंह को भी छोड़ा पीछे