Pro Kabaddi League 2021-22: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के तर्ज पर शुरू की गई प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) अपने आठवें सीजन में पहुंच चुकी है. ये सीजन इतना रोमांचक रहा है कि अभी तक 9 मैच टाई पर समाप्त हुए हैं. सोमवार को प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 का 21वां दिन था, जहां दो मुकाबले खेले गए. इस मैच में प्रो कबड्डी को रोमांचक बनाने के लिए एक और कवायद शुरू की गई है. अब से सीजन में सबसे अधिक रेड (Most Raid) करने वाले खिलाड़ी को मैट पर ग्रीन स्लीव्स (Green Sleeves) के साथ खेलना होगा, जबकि सबसे अधिक टैकल (Most tackle) प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज स्लीव्स (Orange Sleeves) के साथ खेलना होगा.


नवीन कुमार को मिला ग्रीन स्लीव्स


बता दें कि इस सीजन दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) के नवीन कुमार (Naveen Kumar) 130 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं, जिन्हें मैच के बाद ग्रीन स्लीव्स से सम्मानित किया गया. तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के कप्तान सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) अभी तक 30 सफल टैकल कर चुके हैं और उन्हें मैच के बाद ऑरेंज स्लीव्स दिया गया. आपको बता दें कि ये पहली बार प्रो कबड्डी में शुरू किया गया है. भारत के सबसे रोमांचक लीग इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप (Orange Cap) और सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप (Purple Cap) दिया जाता है.


सीजन के टॉप रेडर्स और टॉप डिफेंडर्स


इस नए सम्मान से खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. 130 रेड प्वाइंट के साथ जहां नवीन पहले स्थान पर हैं, तो जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) 99 रेड प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के कप्तान मनिंदर सिंह (Maninder Singh) 99 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं और वो इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. बेस्ट डिफेंडर्स की सूची में जहां तमिल थलाइवाज के कप्तान सुरजीत सिंह 30 टैकल प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं, तो थलाइवाज के सागर (Sagar) 24 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के जयदीप (Jaideep) ने भी अभी तक 24 टैकल प्वाइंट्स हासिल किया है और वो इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.


Pro Kabaddi League 2021-22: ये चार दिग्गज रेडर्स सीजन 8 में अभी तक 10 रेड भी नहीं कर पाए हैं, जानिए कैसा रहा पिछला रिकॉर्ड


Pro kabaddi league: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में इस टीम के नाम है सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, बुल्स ने अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम