Pro Kabaddi league Season 8, Bengaluru Bulls vs UP Yoddha: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 44वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 42-27 से हरा दिया. यूपी ने इतिहास रचते हुए 22 टैकल प्वाइंट हासिल किया, वो प्रो कबड्डी लीग इतिहास में सबसे अधिक टैकल प्वाइंट (Tackle Points) हासिल करने वाली टीम बन गई है. सुमित चार टैकल कर सबसे बेस्ट डिफेंडर रहे, जबकि कप्तान नितेश कुमार (Nitesh Kumar) ने 3 टैकल किया. ये यूपी योद्धा की सीजन की दूसरी जीत है और वो अंत तालिका में 20 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है. बुल्स की ये पांच मैचों के बाद पहली हार है और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है. श्रीकांत जाधव ने इस मैच में सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल किया, तो भरत ने अपना सुपर 10 पूरा किया. इस मैच में न परदीप नरवाल चले और न ही बुल्स के कप्तान पवन सहरावत चले.


परदीप और पवन को डिफेंडर्स ने रोका


पहले ही रेड में पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने आशु सिंह (Ashu Singh) को रनिंग हैंड टच कर बेंगलुरु को पहला अंक दिलाया. योद्धा की पहली रेड करने आए डुबकी किंग परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को मोहित सहरावत (Mohit Sehrawat) ने टैकल कर बुल्स को दूसरा अंक दिलाया. सुरेंदर गिल (Surender Gill) ने योद्धाओं को बोनस के साथ खाता खोला. पहले 10 मिनट में दोनों ही दिग्गज रेडर शांत रहे. दोनों टीमें डिफेंस में अंक लेकर स्कोर बढ़ा रही थीं. हालांकि चंद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) ने एक ही रेड में दोनों कॉर्नर को आउट कर बुल्स को 10-6 से आगे कर दिया. पवन सहरावत को लगातार दो बार सुपर टैकल कर यूपी योद्धा के स्कोर को 12 तक पहुंचा दिया. चंद्रन रणजीत को सुपर टैकल कर यूपी ने बढ़त हासिल कर ली. योद्धाओं ने अद्भुत डिफेंस दिखाया और पहले हाफ के खत्म होने तक 19-14 से बढ़त बना ली.


डिफेंस ने धमाकेदार टैकल कर रचा इतिहास


दूसरे हाफ के पहले ही रेड में योद्धाओं ने बुल्स को टैकल कर उन्हें ऑलआउट (All Out) कर दिया और 22-14 से बढ़त हासिल कर ली. पवन को पांचवीं बार टैकल कर योद्धाओं ने 10 अंक की बढ़त बना ली. चंद्रन रणजीत और पवन सहरावत के न चलने पर भरत (Bharat) ने 6 रेड में 5 अंक लेकर बुल्स को 20 अंकों तक पहुंचा दिया. भरत ने सुपर रेड कर तीन डिफेंडर्स को आउट कर दिया. श्रीकांत जाधव (Srikanth Jadhav) ने अपना सुपर 10 पूरा किया. नितेश कुमार ने सुपर टैकल (Super Tackle) कर योद्धाओं को 9 अंकों की बढ़त दिला दी. इसके बाद पवन को सुपर टैकल कर यूपी योद्धा को 34-24 से आगे कर दिया. ये योद्धाओं के इस मैच की पांचवीं सुपर टैकल थी और कुल मिलाकर वो 19 टैकल प्वाइंट हासिल कर चुके थे. मैच खत्म हुआ तो 42-27 से यूपी ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. ये यूपी योद्धा के इस सीजन की दूसरी जीत है. परदीप नरवाल पूरे मैच में एक अंक भी हासिल नहीं कर पाए.


Pro kabaddi league: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में इस टीम के नाम है सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, बुल्स ने अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम


Pro Kabaddi League 2021-22: योद्धा भी नहीं रोक पाए दबंग दिल्ली की अजेय रथ, नवीन कुमार ने किया लगातार 7वां सुपर 10