Pro Kabaddi league 2021-22, Points Table: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का पहला सप्ताह खत्म हो चुका है. पहले हफ्ते में खेले गए 12 मुक़ाबलों में कई रिकॉर्ड टूटे, तो कई नए रिकॉर्ड बन गए. मौजूदा चैंपियन बंगाल वॉरियर्स ने शानदार आगाज किया, तो पीकेएल की सबसे सफल टीम को मिली जुली शुरुआत मिली है. वहीं तेलुगू टाइटंस, तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स इस सीजन अपनी पहली जीत का इंतज़ार कर रही हैं. सीजन-2 की चैंपियन यू मुंबा और तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स ने जीत के साथ शुरुआत की लेकिन दूसरे मुक़ाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


1.दबंग दिल्ली केसी


प्रो कबड्डी लीग 2021-22 के दूसरे दिन के दूसरे मैच में अपना पहला मैच खेलने वाली दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को हराकर शानदार जीत दर्ज की और फिर यू मुंबा को हराकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखी. टीम अंक तालिका में सबसे आगे है.


2.बंगाल वॉरियर्स


यूपी योद्धा को हराकर अपने सीजन 8 की शुरुआत करने वाली बंगाल ने अभी तक दोनों मुक़ाबलों में जीत हासिल की है. बंगाल वॉरियर्स ने अपने दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स को हराकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. हालांकि दबंग दिल्ली के दो मैचों में 10 अंक हैं, लेकिन ज्यादा अंक से जीतने की वजह से मौजूदा चैंपियन पहले स्थान पर बनी हुई है.


3.यू मुंबा


दो साल बाद शुरु हुए प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का पहला मुक़ाबला यू मुंबा और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. यू मुंबा ने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत के साथ सीजन का आगाज किया लेकिन दूसरे मैच में उन्हें दबंग दिल्ली ने हरा दिया. मुंबा के दो मैचों में तीन अंक है और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.


4.गुजरात जायंट्स


सीजन-1 की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर सीजन का आगाज करने वाली गुजरात जायंट्स के भी अंक हैं, वो तालिका में चौथे स्थान पर है. गुजरात को दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन ने एक रोमांचक मुक़ाबले में हराया था.


5.पटना पायरेट्स


तीन बार की पीकेएल चैंपियन पटना पायरेट्स को ग्रुप स्टेज से आगे बढ़े तीन साल बीच चुके हैं, पटना पायरेट्स ने पहले मुक़ाबले में हरियाणा स्टीलर्स को हराया, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें यूपी योद्धा से करीबी मुक़ाबले में एक अंक से हार का सामना करना पड़ा. पायरेट्स 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.


6.यूपी योद्धा


यूपी योद्धा का आगाज थोड़ा अलग रहा था. टीम को पहले ही मैच में बंगाल वॉरियर्स से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दूसरे ही मैच में परदीप नरवाल के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलट टीम ने पटना को हराकर पहली जीत हासिल की. योद्धाओं के भी 6 अंक हैं लेकिन वो अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं.



  1. जयपुर पिंक पैंथर्स

  2. बेंगलुरु बुल्स

  3. पुनेरी पलटन

  4. तेलुगू टाइटंस

  5. तमिल थलाइवाज

  6. हरियाणा स्टीलर्स