Pro Kabaddi league Season 8, Jaipur Pink Panther vs Patna Pirates: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 53वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का सामना पटना पायरेट्स (Patna Pirates) से होगा. दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन एक दूसरे के विपरीत रहा है, जहां जयपुर पिंक पैंथर्स ने 8 में से चार मुकाबलों में जीत हासिल किया है और चार में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. पटना पायरेट्स का शानदार फॉर्म इस सीजन भी जारी है. तीन बार की पीकेएल चैंपियन ने 8 में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल की और और सिर्फ एक मैच गंवाया है. प्रशांत राय (Prashanth Rai) की अगुवाई में पटना पायरेट्स पहले स्थान पर पहुंच गई है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


शानदार फॉर्म में है पटना पायरेट्स


प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल टीम इस सीजन भी शानदार फॉर्म में है, शुरुआत में लय से भटकने के बाद पटना ने जीत की लय पकड़ी और लगातार छह मुकाबलों से अजेय है. आखिरी 6 मुकाबलों में टीम ने 5 मैच जीते हैं और सिर्फ एक ड्रॉ हुआ है. टीम की डिफेंस के साथ रेडिंग विभाग भी बेहतरीन फॉर्म में है. मोनू गोयत (Monu Goyat), प्रशांत राय और सचिन तंवर (Sachin Tanwar) टीम के लिए रेड में स्कोर कर रहे हैं, तो मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza Chayaneh), नीरज कुमार (Neeraj Kumar) और सुनील कुमार (Sunil Kumar) डिफेंस में टीम के लिए अंक हासिल कर रहे हैं. साजिन का डिफेंस में चलना पटना की ताकत को मजबूत करता है.


हैट्रिक जीत दर्ज करना चाहेगी पैंथर्स


सीजन एक की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स पहले सीजन के बाद से वैसा प्रदर्शन करने के लिए बेकरार है. इस सीजन टीम की खराब शुरुआत हुई लेकिन अब धीर-धीरे टीम पटरी पर लौटती हुई नज़र आ रही है. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के खिलाफ शानदार जीत ने पैंथर्स के हौंसलों को जरूर बढ़ाया होगा. अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) और दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) फॉर्म में हैं, तो संदीप धुल (Sandeep Dhull) और और साहुल कुमार (Sahul Kumar) की डिफेंस ने दिल्ली जैसी मजबूत टीम के रेडर्स को भी रोक दिया था. जयपुर लगातार दो मैच जीत चुकी है और तीसरी जीत के इरादे से मैट पर उतरेगी.


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमें प्रो कबड्डी के इतिहास में 14 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. पटना पायरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 9 मुकाबलों में हराया है, तो पैंथर्स ने 6 बार बाजी मारी है. पिछले सीजन दोनों मुकाबलों में जयपुर की टीम जीतने में सफल रही थी.


Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी के इतिहास में रेडर्स को धूल चटाने वाले ये पांच डिफेंडर्स इस साल नहीं रहे हैं असरदार


Pro Kabaddi league 2021-22: पवन सहरावत के 27 रेड प्वाइंट्स की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को रौंदा, योद्धा और स्टीलर्स का मुकाबला टाई