Pro Kabaddi league Season 8, Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 39वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का सामना पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) से होगा. पैंथर्स को पिछले मुकाबाले में टेबल टॉपर बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) से हार का सामना करना पड़ा था और वो 13 अंकों के साथ अंक तालिका में 10वें स्थान पर हैं, तो पुनेरी पलटन की स्थिति उससे भी नाजुक लग रही है. पलटन ने इस सीजन दो जीत दर्ज किए हैं लेकिन चार मुकाबले हारने की वजह से अंक तालिका में आखिरी पायदान पर हैं. दोनों टीमें इस मैच में जीत हासिल कर अपनी स्थिति को बेहतर करना चाहेंगी. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


लगातार चौथी हार से बचने उतरेंगे पैंथर्स


जयपुर पिंक पैंथर्स की सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहले ही मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि उसके बाद लगातार दो मुकाबले जीत कर टीम ने ये बता दिया कि वो क्या कर सकती है लेकिन उसके बाद लगातार तीन मैच हारकर टीम नीचने पायदान पर खिसक गई है. अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) टीम का एकमात्रा खिलाड़ी है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इसके अलावा कप्तान दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए हैं. इस सीजन टीम की डिफेंस कमजोर रही है और उसे बेहतर कर पैंथर्स पलटन के खिलाफ उतरना चाहेंगे.


जीत की पटरी पर लौटने उतरेगी पलटन


पुनेरी पलटन भी इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाई है. अभी तक खेले गए 6 मुकाबलों में उन्हें चार बार हार का सामना करना पड़ा है. टीम के स्टार रेडर इस सीजन कोई धमाल नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि मोहित गोयत (Mohit Goyat) और असलम इनामदार (Aslam Inamdar) ने पलटन की रेडिंग विभाग को थोड़ा बेहतर किया है लेकिन डिफेंस में टीम से और बेहतर की उम्मीद की जा रही है. विशाल भारद्वाज भी अभी तक प्रभावित करने में असफल रहे हैं और अभिनेश नादराजन (Abhinesh Nadrajan) को किसी का सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. पलटन इस मैच में अपने हर विभाग को बेहतर कर पैंथर्स से पंगा लेने उतरेंगे.


दोनों टीमों के बीच अभी तक 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 9 बार पिंक पैंथर्स को जीत मिली है, तो 5 मैचों में पलटन ने बाज़ी मारी है. पिछले सीजन भी जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो दोनों बाद पैंथर्स ने पलटन को शिकस्त दी थी.


Pro Kabaddi: कबड्डी किंग परदीप नरवाल के ये हैं फेवरेट क्रिकेटर, कोच ने कहा स्टार तो रिकॉर्ड्स ने इन्हें बनाया दमदार


Pro Kabaddi League: इस प्रतियोगिता में भारत के अविश्वसनीय प्रदर्शन को देखते हुए शुरु हुई प्रो कबड्डी लीग