Pro Kabaddi league Season 8, Haryana Steelers vs Puneri Paltan: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 64वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) का सामना पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) से होगा. दोनों टीमें इस सीजन में अपने पहले हाफ का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगी. दोनों ने अभी तक 10-10 मुकाबले खेले हैं, पुनेरी पलटन ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है और वो अंक तालिका में 11वें स्थान पर है. पुनेरी ने इस सीजन एक खास रिकॉर्ड बनाया है, वो इकलौती टीम है जिसका एक भी मुकाबला बराबरी पर समाप्त नहीं हुआ है. हरियाणा स्टीलर्स ने 10 में तीन मैच ही जीते हैं लेकिन तालिका में पलटन से दो स्थान ऊपर 9वें पायदान पर हैं. हालांकि आखिरी पांच में से तीन मैचों में पलटन ने जीता हासिल की है, तो स्टीलर्स को सिर्फ एक जीत मिली है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 


दूसरे रेडर को चलने की जररूत


हरियाणा स्टीलर्स की डिफेंस भी इस सीजन बेहतरीन रही हैं. सुरेंदर नाडा (Surender Nada) और जयदीप (Jaideep) ने मिलकर अभी तक टीम की डिफेंस को सीजन की बेहतरीन टीमों में से एक बना दिया है. विकास खंडोला (Vikash Khandola) और मीतू महेंदर (Meetu Mahender) ने रेड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दिल्ली के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार से टीम को बहुत कुछ सीखने के मिला हाग. अगर विकास के साथ डिफेंस चल जाती है तो हरिणाया चौथी जीत दर्ज कर सकती है. रोहित गुलिया (Rohit Gullia) और अंकित (Ankit) ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन कुछ मैचों से वो भी लय से भटके हुए नज़र आ रहे हैं.


जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी पलटन


पिछले तीन में से लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली पुनेरी पलटन को अब स्टीलर्स की डिफेंस के सामने चुनौती पेश करनी है. नीतिन तोमर (Nitin Tomar) की अगुवाई में टीम कुछ मैचों से बेहतर फॉर्म में दिखी है. भले ही टीम को यूपी योद्धा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उस मुकाबले में टीम के रेडर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि टीम की डिफेंस एक दम बेरंग दिखी है. विशाल भारद्वाज के साथ सोमबीर और बलदेव भी कुछ खास नहीं कर पाए. असलम इनामदार (Aslam Inamdar) और मोहित गोयत (Mohit Goyat) से टीम इस मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. डिफेंस में अभिनेश नादराजन (Abhinesh Nadrajan) को साथ नहीं मिल पाया है. हालांकि बलदेव (Baldev Singh) और विशाल (Vishal Bharadwaj) ने कुछ मैचों में अच्छा किया है और इस मुकाबले में भी वो विकास खंडोला को रोकने की कोशिश करेंगे.


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पुनेरी पलटन ने 5 मुकाबले जीते हैं, तो हरियाणा स्टीलर्स ने 3 जीत दर्ज की है. तीन में से दो जीत हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन जीते थे, जब उन्होंने लीग मुकाबलों में दोनों बार पुनेरी पलटन को हराया था.


Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों


Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान