Pro Kabaddi league Season 8, Gujarat Giants vs U Mumba: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 63वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) का सामना यू मुंबा (U Mumba) से होगा. दोनों टीमों में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वो सही सयम पर अपनी फॉर्म दिखाने में असफल रहे हैं. गुजरात जायंट्स 9 में से दो मुकाबले जीतकर तालिका में 11वें पायदान पर है तो यू मुंबा 10 मुकाबलों में सिर्फ तीन मैच जीत पाई है. यू मुंबा के 28 अंक हैं और वो अंक तालिका में 8वें स्थान पर हैं. मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर दूसरे हाफ की शुरुआत से पहले लय में लौटना चाहेगी. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


दूसरे रेडर की कमी चींता का विषय


गुजरात जायंट्स को फॉर्म इस सीजन अच्छा नहीं रहा है और न ही टीम मनप्रीत सिंह की राह पर चल पा रही है. एचएस राकेश (HS Rakesh) टीम के इकलौते खिलाड़ी हैं, तो हर मैच में टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं. महेंदर सिंह (Mahender Singh) और परदीप कुमार (Pardeep Kumar) पर कोच ने भरोसा जाताया है लेकिन उन्हें अभी प्रभावित करना बाकी है. हालांकि हादी ओश्तोरक (Hadi Oshtorak) ने पिछले मैच में सुनील कुमार (Sunil Kumar) और परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) का साथ दिया था लेकिन रेडिंग विभाग में लगातार गलतियों ने टीम से मैच छील लिया. इस मैच में भी परवेश भैंसवाल और सुनील पर सबकी निगाहें होंगी. टीम अगर शुरू से ही राकेश का साथ देती है, तो जायंट्स के लिए काम आसान हो जाएगा. टीम की डिफेंस ने पिछले मैच में जरूर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उन्हें आगे भी उसी लय को बरकरार रखनी होगी.


अपनी फॉर्म की तलाश में हैं सुल्तान अत्राचली


यू मुंबा की टीम इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही है. टीम के कप्तान सुल्तान फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) इस सीजन अभी भी अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं, हालाकिं अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) और वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) ने रेडिंग विभाग को मजबूत किया है. वी अजीत की चोट मुंबा के लिए चिंता का विषय है. बंगाल के खिलाफ अजीत मैट पर जरूर दिखे थे लेकिन अपनी फॉर्म में नहीं थे. हालांकि रिंकू (Rinku) और राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) की डिफेंस ने अत्राचली की कमी खलने नहीं दी है लेकिन डिफेंस में गलतियों को रोकने की जिम्मेदारी अत्राचली पर होगी. वी अजीत कुमार के साथ अगर इस मैच में अभिषेक सिंह चल जाते हैं और डिफेंस से उन्हें सहयोग मिल जाता है, तो आज रात मुंबा के नाम एक और जीत दर्ज हो जाएगी.


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गुजरात जायंट्स ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो यू मुंबा तीन बार जायंट्स को हराने में सफल रही हैं. पिछले सीजन खेले गए दोनों मुकाबलों में यू मुंबा ने गुजरात जायंट्स को मात दी थी.  


Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों


Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान