Pro Kabaddi league Season 8, Gujarat Giants vs Bengaluru Bulls: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 54वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) का सामना बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) से होगा. लगातार तीन मुकाबलों में हार झेलने के बाद जीत की पटरी पर लौटी जायंट्स 11वें स्थान पर हैं. टीम सिर्फ 2 मुकाबले जीत पाई है और 4 बार हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर बेंगलुरु बुल्स शानदार फॉर्म से गुजर रही है और 9 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है. टीम के कप्तान पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) शानदार फॉर्म में हैं और उनके साथ पूरी टीम सहयोग कर रही है. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


पवन की आंधी को रोकना होगा मुश्किल


सीजन 6 की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स इस सीजन भी शानदार फॉर्म से गुजर रही है. टीम के कप्तान पवन सहरावत सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं और सफल रेड का शतक लगा चुके हैं. 9 मुकाबलो में 6 सुपर 10 करने वाले पवन सहरात के पास आज नवीन कुमार (Naveen Kumar) को पीछे छोड़ने का मौका होगा. 9 रेड प्वाइंट हासिल करते ही वो इस सीजन ग्रीन स्लीव्स भी हासिल कर लेंगे. भरत (Bharat) और चंद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) पवन का साथ बखूबी निभा रहे हैं, तो डिफेंस में सौरभ नांदल (Saurabh Nandal), अमन (Aman) और महेंदर सिंह (Mahender Singh) भी अच्छी फॉर्म में हैं. दबंग दिल्ली को पिछले मुकाबलो में धोने के बाद बुल्स जायंट्स को धूल चटाने के लिए तैयार हैं.


जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी जायंट्स


पिछले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को एकतरफा मुकाबले में हराने के बाद जायंट्स भी जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम भले ही 11वें पायदान पर हो लेकिन मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) के खिलाड़ी किसी भी टीम को हराने का हौसला रखती है. परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) और एचएस राकेश (HS Rakesh) टीम के सबसे बेहतरीन डिफेंडर हैं और विरोधी रेडर्स को रोकने में सफल रहे हैं. रतन कुमार (Rathan Kumar) और अजय कुमार (Ajay Kumar) भी टीम के लिए योगदान दे रहे हैं. टीम को आखिरी लम्हों में सही फैसले लेने होंगे और गलतियों से बचना होगा. मनप्रीत सिंह की राह पर अगर टीम इस मैच में खेलती है, तो बुल्स की परेशानियां बढ़ सकती हैं.


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमें प्रो कबड्डी के इतिहास में 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. गुजरात जायंट्स ने 3 बार जीत हासिल की है, तो बेंगलुरु बुल्स को दो मुकाबलों में जीत मिली है. सीजन 7 में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब दोनों बार जीत जायंट्स को मिली थी.


Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी के इतिहास में रेडर्स को धूल चटाने वाले ये पांच डिफेंडर्स इस साल नहीं रहे हैं असरदार


Pro Kabaddi league 2021-22: पवन सहरावत के 27 रेड प्वाइंट्स की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को रौंदा, योद्धा और स्टीलर्स का मुकाबला टाई