Pro Kabaddi league Season 8, Bengaluru Bulls vs Patna Pirates: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 67वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) का सामना बंगला वॉरियर्स (Bengal Warriors) से होगा. दोनों टीमों के बीछ इस सीजन के पहले मुकाबले में बुल्स ने बाजी मारी थी. पवन सहरावत एंड कपंनी ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और 11 में से 7 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर हैं, तो वहीं बंगाल वॉरियर्स पूरे सीजन लय को बरकरार नहीं रख पाए हैं. बंगाल की टीम 11 मुकाबलों में 5 जीत के साथ 9वें स्थान पर है लेकिन इस मैच में जीत हासिल कर वो सीधे टॉ-4 में शामिल हो जाएगी. ये मुकाबला रात 8:30 से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारणा आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


पवन को रोकना सबसे बड़ी चुनौती


इस सीजन जीस रफ्तार से बेंगलुरु बुल्स दौड़ रही है उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि बुल्स से मजबूत कोई नहीं. अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद बुल्स (Bulls) ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. टीम को स्कोर डिफरेंस भी सबसे अधिक है. पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) 141 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 7 सुपर 10 भी पूरा किया है. चद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) और भरत (Bharat) भी बुल्स के लिए रेड में स्कोर कर रहे हैं. सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) ने बेंगलुरु की डिफेंस को संभाल रखा है, तो उनके साथ अमन (Aman) और महेंदर सिंह (Mahender Singh) भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. इन सबके बावजूद सिर्फ पवन अपने अंदाज में इस मैच में खेलते हैं, तो जीत बुल्स की निश्चित हो जाएगी.


मनिंदर सिंह और रण सिंह पर दारोमदार


यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स को हराकर अपने सीजन का आगाज करने वाली बंगाल वॉरियर्स को इस सीजन में पहली हार बेंगलुरू बुल्स से ही मिली थी. इस मुकाबले में मनिंदर सिंह की टीम पवन सहरावत की बेंगलुरु बुल्स से हार का बदला लेना चाहेगी. बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम के लिए मनिंदर सिंह (Maninder Singh) लगातार रेड प्वाइंट्स हासिल कर रहे हैं, तो रण सिंह (Ran Singh) और अमित निरवाल (Amit Nirwal) ने बंगाल को और ताकतवर बना दिया है. आकाश पिकलमुंडे (Akash Pikalmunde) और मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) की फॉर्म वॉरियर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बेंगलुरु बुल्स ने 9 मैच जीते हैं, तो बंगाल वॉरियर्स को 7 बार जीत मिली है. इस सीजन की पहली भिडंत में भी बुल्स ने बाजी मारी थी.


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक हाई-5 पूरा करने वाले ये हैं पांच डिफेंडर्स, मंजीत छिल्लर टॉप-5 से बाहर


Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक सुपर 10 लगाने वाले ये हैं पांच खिलाड़ी, परदीप नरवाल टॉप-5 से बाहर