Pro Kabaddi league Season 8, Patna Pirates vs Bengal Warriors: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 24वें मुकाबले में शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स (Patna Pirates) और डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने इस सीजन अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में 2-2 मुकाबले जीतकर 5वें और छठे स्थान पर है. अंक तालिका की तरह रिकॉर्ड्स के मामले में भी बंगाल पटना से पीछे रही है. मोनू गोयत (Monu Goyat) की टीम ने इस सीजन तीन मैच खेले हैं और दो जीत के बाद 11 अंक हासिल किया है, तो मनिंदर सिंह (Maninder Singh) एंड कंपनी को चार मैचों में 2 जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है.  


शानदार फॉर्म में हैं पायरेट्स 


हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के खिलाफ जीत के साथ अपने सीजन का आगाज करने वाली पटना पायरेट्स को अगले मुकाबले में कांटे की टक्कर के बाद एक अंक से यूपी योद्धा (UP Yoddha) से हार का सामना करना पड़ा. टीम ने वापसी की और पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को एकतरफा मुकाबले में हराकर अपनी लय पकड़ी. पायरेट्स इस समय हर विभाग में अच्छा कर रहे हैं और डिफेंस तो सबसे मजबूत नजर आ रहा है. ईरानी दीवार मोहम्मद्रेज़ा (Mohammadreza) इस मैच में भी अपना दीवार जैसी डिफेंस से मनिंदर सिंह को रोकना चाहेंगे. साथ में सुनिल (Sunil) और साजिन (Sajin) की जोड़ी पायरेट्स का काम आसान कर रहे हैं. रेडिंग में मोनू गोयत के साथ प्रशांत राय (Prashanth Rai) फॉर्म में लौट आए हैं, तो सचिन तवंर (Sachin Tanwar) पटना के लिए लगातार रेड कर रहे हैं.


वॉरियर्स को डिफेंस करनी होगी और मजबूत


पिछले सीजन की चैंपियन बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को हराकर शानदार शुरुआत की थी और परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को इनके डिफेंडर्स रोकने में सफल रहे थे. टीम ने दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को हराया और फिर एक करीबी मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स से हार गए. इस मैच में ही पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) की टीम ने बंगाल की डिफेंस को तोड़ा और फिर चौथे मैच में दबंग दिल्ली (Daband Delhi) ने वॉरियर्स के डिफेंस की पोल खोल दी. अब वॉरियर्स को अपनी डिफेंस मजबूत करने के अलावा प्रशांत और सचिन के लिए रणनीति बनाकर मैट पर उतरना होगा. साथ ही मोनू गोयत से सावधान रहना होगा, क्योंकि ये खिलाड़ी चल गया तो अकेले मैच का रुख बदल सकता है.


क्या कहते हैं आंकड़ें


दोनों टीमों के बीच इतिहास में 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पटना ने अपना दबदबा बनाए रखा है. पटना पायरेट्स ने 17 में से 10 मैच जीते हैं और तीन टाई किया है जबकि बंगाल को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है. हालांकि पिछले सीजन दोनों टीमों की बीच बरबारी पर मुकाबला रहा था दोनों ने एक एक मैच जीता था. इस मैच में मौजूदा चैंपियन (Defending Champion) बंगाल वॉरियर्स जीत हासिल कर अपना रिकॉर्ड सुधारने के साथ अंक तालिका में भी ऊपर जाना चाहेगी. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेकवर्क्स और डिज्नी +हॉटस्टार पर रात 8:30 बजे से देख सकेंगे.


कैसे नवीन कुमार ने बंगाल की डिफेंस को तोड़कर रच दिया इतिहास