Pro Kabaddi League 2021-22, Dabang Delhi KC vs Gujrat Giants: रविवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांट व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 13वें मुक़ाबले में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) और गुजराज जायंट्स (Gujrat Giants) की मुक़ाबला टाई पर खत्म हुआ. दिल्ली की ओर से नवीन कुमार (Naveen Kumar) ने 11 रेड प्वाइंट हासिल किए और वो लगातार तीसरे मैच में सुपर रेड पूरा करने में सफल रहे. दिल्ली की डिफेंस आज पूरी तरह से असफल रही. दूसरी ओर गुजरात जायंट्स के लिए राकेश रनवाल (Rakesh Narwal) ने 9 अंक हासिल किए, तो राकेश और सुनिल कुमार (Sunil Kumar) ने 4-4 अंक बनाए. इस टाई के साथ दबंग दिल्ली अंत तालिका में 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है, तो गुजरात जायंट्स तीसरे स्थान पर आ गई है.


दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने टॉस जीता और राकेश नरवाल ने पहला रेड किया और संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) ने उन्हें टैकल कर दिल्ली का खाता खोला, नवीन ने पहले ही रेड में सफलता प्राप्त की और टीम को दूसरा अंक दिला दिया. पांच मिनट के खेल के बाद गुजरात जायंट्स ने वापसी की और राकेश नरवाल की बेहतरीन रेड की बौदलत गुजरात को 5-4 से आगे कर दिया. 10 मिनट के खेल के बाद गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली केसी 7-7 से बराबरी पर थीं, जिसमें राकेश नरवाल ने 4 सफल रेड किए थे. तो दिल्ली के लिए नवीन ने 5 रेड प्वाइंट हासिल किए थे.


गुजरात जायंट्स की टीम इस मुक़ाबले में अब तक पूरी तरह रेड से अंक ले रही थी और दबंग दिल्ली भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रही थी. पहले हाफ के आखिरी कुछ मिनट में दोनों टीमों की डिफेंस ने एक एक टैकल (tackle) किया. पहले 20 मिनट के खेल के बाद दंबग दिल्ली 12-11 से आगे थी. नवीन कुमार ने अकेले दिल्ली के लिए 8 रेड प्वाइंट हासिल किए थे, तो गुजरात जायंट्स की ओर से दोनों राकेश ने मिलकर 9 रेड प्वाइंट हासिल किए थे.


पहला रेड नवीन कुमार ने किया 


दूसरे हाफ का पहला रेड नवीन कुमार ने किया और अंक नहीं ले पाए. दूसरी ओर गुजरात जायंट्स की रेडर और डिफेंडर्स थोड़ा सावधानी के खेलने की कोशिश कर रहे थे. नवीन ने एक और सफल रेड कर अपना सुपर 10 रेड पूरा किया. ये इस सीजन का लगातार तीसरा सुपर 10 था. दूसरी ओर दबंग दिल्ली के डिफेंडर्स से नवीन को साथ नहीं मिल रहा था. मनजीत छिल्लर (Amnjeet Chhillar) और जीवा कुमार (Jeeva Kumar) मिलकर 8 असफल टैकल कर चुके थे. आखिरी 10 मिनट का खेल बचा था और टाइम आउट (Time Out) हुआ, तब दबंग दिल्ली 19-16 से आगे थी.


गुजराज जायंट्स के सुनिल कुमार ने इस मैच में पहली बार नवीन कुमार को आउट किया और टीम को एक अंक दिलाई. उसके बाद राकेश नरवाल ने बेहतरीन रेड कर दो अंक लिए और स्कोर 19-20 कर दिया. अगले रेड में गुजरात जायंट्स के दूसरे राकेश ने फिर से दो अंक लेकर टीम को 21-20 से आगे कर दिया. विजय ने दो सफल रेड कर टीम को फिर से आगे कर दिया. आखिरी मिनट में कुछ सेकंड का खेल बचा था और दोनों टीमें 23-23 से बराबरी पर थीं. राकेश नरवाल ने डू ऑर डाई में एक अंक लेकर टीम को आगे कर दिया लेकिन नविन कुमार ने बेहरतीन रेड कर मैच को टाई करा दिया.