U Mumba vs UP Yoddha Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में आज रात यू मुंबा और यूपी योद्धा की भिड़ंत होने वाली है. मुंबा को पहले मुकाबले में हार मिली है तो वहीं यूपी ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की है. मुंबा पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों पर निर्भर है तो वहीं यूपी के पास अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. आइए जानते हैं इस मुकाबले में कौन से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम 11 टीम.


मुंबा के पास सुरेन्दर सिंह के रूप में एक अनुभवी डिफेंडर है जिसे हरेन्दर कुमार से अच्छा सहयोग मिलेगा. हालांकि, रेडिंग में टीम कमजोर नजर आ रही है. केवल एक सीजन का अनुभव होने के बावजूद उन्होंने गुमान सिंह पर करोड़ रूपये का दांव खेला है. पहले मुकाबले में गुमान फ्लॉप रहे थे और केवल चार ही प्वाइंट ले सके थे. इस मैच में वह अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेंगे.


यूपी के लिए अच्छी बात है कि उसके दो रेडर्स अच्छी लय में हैं. सुरेन्दर गिल और प्रदीप नरवाल ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और इस मैच में भी यूपी को उन्हीं से उम्मीदें रहने वाली हैं. नितेश कुमार और सुमित की जोड़ी यूपी के डिफेंस की रीढ़ है और इनका चलना यूपी के लिए सबसे जरूरी होगा. आशू सिंह ने हर मौके का शानदार लाभ लिया है और अपनी टीम को हमेशा फायदा पहुंचाया है.


ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम: नितेश कुमार, सुमित, सुरेन्दर सिंह, आशू सिंह, सुरेन्दर गिल (कप्तान), प्रदीप नरवाल और गुमान सिंह (उप-कप्तान).


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, कब कहां और कैसे देखें लाइव


Pro Kabaddi League 2022: तीसरे दिन के सभी मैचों के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल, जानें रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे?