Bengal Warriors vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 47वें मुकाबले में यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को 36-25 के अंतर से हरा दिया है. मुंबा के लिए यह सीजन की पांचवीं जीत है तो वहीं बंगाल को चौथी हार झेलनी पड़ी है. बंगाल को पिछले चार मैचों में यह तीसरी हार मिली है. मुंबा की डिफेंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच में कुल 19 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.

Continues below advertisement

पहले हाफ के अंत में मुंबा ने दिखाया बेहतरीन खेल

मैच की शुरुआत धीमी रही और दोनों टीमों ने डिफेंस पर खेलने का फैसला लिया. बंगाल की टीम पहले 15 मिनट तक मैच में आगे रही और उन्होंने मुंबा को ऑल आउट के करीब भेजा था. मुंबा ने फिर सुपर टैकल करके अपना ऑल आउट बचाया. एक मिनट का खेल शेष रहने पर आशीष ने एक रेड में ही चार डिफेंडर्स को आउट करके मुंबा को छह प्वाइंट से आगे किया। मनिंदर सिंह बंगाल के लिए इकलौते बचे हुए खिलाड़ी थे.

Continues below advertisement

मनिंदर अगली रेड में ही आउट हुए और बंगाल की टीम ऑल आउट हो गई. हाफ टाइम तक मुंबा 21-13 से आगे थी. मुंबा की डिफेंस ने शानदार काम करते हुए नौ टैकल प्वाइंट्स हासिल किए थे. सुरिंदर सिंह ने सबसे अधिक चार तो वहीं रिंकू ने तीन टैकल प्वाइंट्स लिए थे. मनिंदर ने बंगाल के लिए चार प्वाइंट्स लिए थे, लेकिन अन्य रेडर्स फ्लॉप साबित हुए.

दूसरे हाफ में जमकर चला मुंबा का डिफेंस

दूसरे हाफ में बंगाल का खेल सुधरा और पांचवें मिनट में श्रीकांत जाधव ने सुपर रेड करते हुए मुंबा की बढ़त घटाकर पांच प्वाइंट की कर दी थी. हालांकि, इसके बाद मुंबा की डिफेंस ने एक सुपर टैकल करते हुए वापस अपनी बढ़त को आठ प्वाइंट्स का कर लिया था. बंगाल ने फिर थोड़ी सी वापसी की और आखिरी पांच मिनट का समय बचा होने पर वे छह प्वाइंट से पीछे थे.

मोहित ने सुपर टैकल करते हुए अपना हाई फाइव पूरा किया और मुंबा को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचाया. मुंबा के लिए यह पांचवां सुपर टैकल था. मुंबा के लिए रिंकू ने सबसे अधिक आठ टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. मोहित ने भी सात टैकल प्वाइंट्स लिए. 

 यह भी पढ़ें:

PKL 9: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को हराया, भरत ने अकेले लिए 20 रेड प्वाइंट

PKL 9: गुजरात जॉयंट्स ने तेलुगू टाइटंस को हराया, दिग्गजों से भरी टाइटंस को मिली सातवीं हार