Gujarat Giants: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सीजन में गुजरात जॉयंट्स की टीम अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी. आगामी सीजन के लिए गुजरात ने राम मेहर सिंह को अपना कोच बनाया है. राम मेहर इस लीग के सबसे सफल कोच हैं और उनकी कोचिंग में ही पटना पाइरेट्स ने तीन बार लीग का खिताब अपने नाम किया था. बेहतरीन कोच को लाने के साथ ही गुजरात ने अच्छे खिलाड़ी भी खरीदने की कोशिश की थी. आइए जानते हैं आगामी सीजन के लिए क्या हो सकती हैं गुजरात की मजबूती और कमजोरियां.


टीम की रेडिंग में है काफी गहराई


गुजरात की टीम में कुल 11 रेडर्स मौजूद हैं लेकिन इसमें चंद्रन रंजीत के अलावा किसी अन्य के पास बहुत अधिक अनुभव नहीं है. हालांकि, पिछले सीजन महेंद्र राजपूत, प्रदीप कुमार और राकेश ने जिस तरीके का प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए गुजरात की रेडिंग संतुलित और मजबूत दिखाई दे रही है. यदि पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने इस सीजन भी उसी प्रदर्शन को दोहराया और रंजीत अपनी लय में रहे तो फिर गुजरात की रेडिंग कमाल करेगी.


मजबूत दिख रही है गुजरात की डिफेंस


रिंकू नरवाल और बलदेव सिंह की मौजूदगी में गुजरात की डिफेंस भी अच्छी दिखाई दे रही है. बलदेव और रिंकू के पास लीग का अच्छा अनुभव है और दोनों को ही बेहतरीन डिफेंडिंग के लिए जाना जाता है. इनके अलावा टीम में संदीप कंडोला भी मौजूद है जिन्होंने पिछले सीजन 16 मैचों में 42 टैकल प्वाइंट लिए थे. राममेहर की कोचिंग में गुजरात का डिफेंस अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.


ऑलराउंडर्स की कमी बन सकती है समस्या


गुजरात ने रेडिंग और डिफेंडिंग में तो संतुलन हासिल कर लिया है, लेकिन ऑलराउंडर्स की लिस्ट में उनके पास कुछ खास नहीं है. कहने को टीम में तीन ऑलराउंडर तो मौजूद हैं, लेकिन उनमें से एक के भी पास लीग का कोई अनुभव नहीं है. अच्छे ऑलराउंडर्स की कमी गुजरात के लिए मुश्किल का कारण बन सकती है.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: दिग्गज खिलाड़ी जो पिछले सीजन खेले थे, लेकिन इस सीजन कोच की भूमिका में दिखेंगे


Pro Kabaddi League 2022: कबड्डी के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन के लिए किसी ने नहीं खरीदा