Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 34वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस को बुरी तरह हराया है. जयपुर ने के अंतर से मैच अपने नाम किया है और सीजन की लगातार पांचवीं जीत हासिल की है. दबंग दिल्ली के बाद इस सीजन लगातार पांच मैच जीतने वाली जयपुर केवल दूसरी टीम बनी है. टाइटंस को इस सीजन की पांचवीं हार झेलनी पड़ी है.

Continues below advertisement

पहले हाफ में ही 19 प्वाइंट से आगे थी जयपुर

जयपुर ने मैच की शुरुआत आक्रामक तरीके से की थी और टाइटंस को कुछ भी समझने का मौका नहीं दिया. नौवें मिनट में टाइटंस की टीम पहली बार ऑल आउट हो चुकी थी और जयपुर ने सात प्वाइंट की बढ़त ले ली थी. पहला हाफ समाप्त होने तक टाइटंस दूसरी बार भी ऑल आउट हो चुकी थी और जयपुर के पास 19 प्वाइंट की बढ़त हो चुकी थी. 

Continues below advertisement

पहले हाफ में राहुल चौधरी ने अपनी शानदार फॉर्म दिखाते हुए सात रेड प्वाइंट्स हासिल किए. अर्जुन देशवाल ने भी अपनी निरंतरता को बनाए रखा और सात रेड प्वाइंट्स हासिल किए. रेडिंग में जयपुर ने 17 प्वाइंट हासिल किए थे तो वहीं टाइटंस को रेडिंग में केवल आठ प्वाइंट मिले थे. डिफेंस में भी जयपुर का प्रदर्शन शानदार रहा और साहुल ने चार टैकल प्वाइंट अपने नाम किए थे.

दूसरे हाफ में भी बरकरार रहा जयपुर का जलवा

दूसरे हाफ में भी जयपुर ने अपने दबदबे को बनाए रखा और टाइटंस को तीसरी बार ऑल आउट करते हुए अपनी बढ़त को और मजबूत किया. आठवें मिनट तक टाइटंस चौथी बार ऑल आउट हो चुकी थी और जयपुर की टीम 42-13 से मैच में आगे हो चुकी थी. इसके बाद जयपुर ने गेम को स्लो किया और अधिक प्वाइंट लेने के पीछे नहीं गए. अंतिम मिनट में टाइटंस ने जयपुर को ऑल आउट किया, लेकिन फिर भी 24 प्वाइंट से पिछड़ रहे थे. 

इस सीजन जयपुर केवल दूसरी बार ऑल आउट हुई है. उनके लिए अर्जुन ने सबसे अधिक 12 प्वाइंट हासिल किए. डिफेंस में साहुल कुमार ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक सात टैकल प्वाइंट्स लिए. टाइटंस के लिए युवा ऑलराउंडर आदर्श टी ने सबसे अधिक नौ रेड प्वाइंट्स हासिल किए. 

यह भी पढ़ें:

PKL 9: 15 प्वाइंट से पिछड़ने के बावजूद दमदार वापसी कर बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को हराया, भरत का अद्भुत प्रदर्शन

Exclusive: कैसे एक साधारण किसान का बेटा बना तमिल थलाइवाज का नया हीरो, 18 साल के नरेंदर कंडोला ने बताया अपना लक्ष्य