PKL 9 Eliminator 1: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के पहले एलिमिनिटेर मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को 56-24 के बड़े अंतर से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. डिफेंडिंग चैंपियन दिल्ली को इस मैच में बेंगलुरु ने कोई मौका नहीं दिया और उनके सफर को समाप्त कर दिया. अब पहले सेमीफाइनल में बेंगलुरु का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा. 

Continues below advertisement

पहले हाफ में ही बेंगलुरु ने हासिल की अच्छी बढ़त

बेंगलुरु ने मैच की शुरुआत बेहद आक्रामक तरीके से की और विकास कंडोला की शानदार रेडिंग की बदौलत चार मिनट में ही दिल्ली को ऑल आउट करके नौ प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली. आठ मिनट बाद ही दिल्ली की टीम दोबारा ऑल आउट हो गई और बेंगलुरु के पास 14 प्वाइंट की बढ़त हो गई थी. बेंगलुरु के लिए विकास और भरत ने रेडिंग में लगातार शानदार काम किया तो वहीं दिल्ली की डिफेंस बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. रेडिंग में भी नवीन कुमार कुछ खास नहीं कर सके और अन्य रेडर्स ने भी निराश किया. 

Continues below advertisement

दूसरे हाफ में भी जारी रहा बेंगलुरु का दबदबा

दूसरे हाफ में भी बेंगलुरु का खेल बिलकुल नहीं बदला और तीसरे मिनट में ही दिल्ली को तीसरी बार ऑल आउट करके 20 प्वाइंट की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी. आखिरी 10 मिनट का खेल बचे होने तक अंदेशा हो चुका था कि अब दिल्ली की वापसी नहीं होने वाली है. 32वें मिनट में दिल्ली की टीम चौथी बार ऑल आउट हुई और अब तक दिल्ली की टीम 27 प्वाइंट से पिछड़ चुकी थी. दिल्ली के लिए नवीन ने सबसे अधिक आठ प्वाइंट लिए और उन्हें साथी खिलाड़ियों का समर्थन नहीं मिल पाया. बेंगलुरु के लिए भरत ने 15 प्वाइंट हासिल किए तो वहीं डिफेंडर सुब्रमण्यम ने सर्वाधिक सात टैकल प्वाइंट अपने नाम किए. 

यह भी पढ़ें: 

Exclusive: खराब आर्थिक स्थिति से लड़कर प्रो कबड्डी के जरिए बनाया नाम, जानें कैसा रहा छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी दुर्गेश का सफर