Dabang Delhi vs Bengal Warriors: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 41वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली को 35-30 के अंतर से हराया है. यह दिल्ली के लिए लगातार दूसरी हार है. लगातार पांच मैच जीतते हुए सीजन शुरू करने वाली दिल्ली के लिए यह हार चिंता का विषय हो सकती है. बंगाल को लगातार दो हार के बाद पहली जीत मिली है. बंगाल के डिफेंडर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 18 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. 

Continues below advertisement

पहले हाफ में काफी करीबी रहा मामला

मैच की शुरुआत धुंआधार तरीके से हुई जिसमें बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने पहली रेड में ही तीन डिफेंडर्स को आउट किया. हालांकि, धीरे-धीरे मैच धीमा होता चला गया और दोनों टीमों ने संभलकर खेलना शुरु कर दिया. मनिंदर को लगभग छह मिनट तक मैट से बाहर रहना पड़ा जिसका असर बंगाल पर पड़ा. दिल्ली के लिए नवीन कुमार भी कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. हाफ टाइम तक बंगाल 15-13 से आगे चल रही थी.

Continues below advertisement

मनिंदर ने पहले हाफ में छह रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए थे तो वहीं दिल्ली के कप्तान नवीन को चार रेड प्वाइंट्स मिले थे. बंगाल के डिफेंस ने आठ तो वहीं दिल्ली की डिफेंस ने पांच टैकल प्वाइंट्स लिए थे. बंगाल के लिए शुभम शिंदे ने तीन तो वहीं गिरीश एर्नाक ने दो टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.

दूसरे हाफ में पिछड़ गई दिल्ली

दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में अजिंक्य कापरे ने सुपर रेड लगाते हुए तीन डिफेंडर्स को आउट किया और अगली ही रेड में दिल्ली को ऑल आउट कर दिया गया. बंगाल ने इसके साथ ही मैच में पांच प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली थी. मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक बंगाल के पास छह प्वाइंट की बढ़त थी. नवीन लगातार सातवां सुपर 10 पूरा कर चुके थे, लेकिन उन्हें दूसरे रेडर्स से अच्छा समर्थन नहीं मिल रहा था. 

बंगाल के लिए वैभव गरजे ने सबसे अधिक छह टैकल प्वाइंट्स लिए तो वहीं गिरीश एर्नाक ने भी हाई फाइव लगाया. दिल्ली की तरफ से नवीन ने सबसे अधिक 10 प्वाइंट लिए. दिल्ली का डिफेंस फ्लॉप साबित हुआ.

यह भी पढ़ें:

PKL 9: यू मुंबा ने गुजरात जॉयंट्स को हराया, पहले हाफ में स्कोर बराबर रहने के बाद दूसरे हाफ में किया धमाल

Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी