Pro Kabaddi League 2021-22, U Mumba vs Jaipur Pink Panthers: गुरुवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 21वें मुकाबले में यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 37-28 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच में यू मुंबा (U Mumba) ने सभी विभाग में शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान फज़ल अत्राचली (Fazal Atrachali) के साथ अजीत कुमार (Ajith Kumar) और अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने शुरुआत में ही पैंथर्स की मुश्किलें बढ़ा दीं, जो बाद में हुड्डा एंड कंपनी पर भारी पड़ी. जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) ने रेड कर के वापसी की कोशिश की लेकिन उन्हें किसी और से साथ नहीं मिला. इस सीजन जयपुर पिंक पैथर्स की सुपर टैकल (Super Tackle) में असफलता की लय टूटी और आखिरी लम्हों में इस सीजन का अपना पहला सुपर टैकल किया.


यू मुंबा ने की धमाकेदार शुरुआत


यू मुंबा से टॉस जीता और जयपुर को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया पिंक पैंथर्स की ओर से पहली रेड अर्जुन देशवाल ने की और उन्होंने खाली रेड (Empty Raid) किया मुंबा के अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने बोनस के साथ टीम का खाता खोला. डू ऑर डाई (Do Or Die) रेड में अर्जुन ने अंक लेकर टीम का खाता खोल दिया. शुरुआत में दोनों टीमें सूझ-बूझ से खेली और पहले 5 मिनट में 2-2 से बराबरी पर थीं. 9वें मिनट में अजीत कुमार ने सुपर रेड कर यू मुंबा को 7-5 से आगे कर दिया. अभिषेक और अजीत का शानदार फॉर्म जारी रखा और 13वें मिनट में यू जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट कर अपनी टीम की बढ़त को 12-7 कर दिया. इसके बाद कप्तान का सीजन का शानदार टैकल देखने को मिला और दीपक हुड्डा को टैकल कर टीम की बढ़त दोगुनी कर दी. अर्जुन देशवाल ने एक ही रेड में दो अंक लेकर पैंथर्स के स्कोर को आगे बढ़ाया. हाफ टाइम से पहले अभिषेक की उड़ान ने पिंक पैंथर्स को और पीछे कर दिया और 21-12 की बढ़त के साथ पहला हाफ समाप्त किया.


दूसरे हाफ में भी जारी रहा मुंबा का दबदबा


यू मुंबा के लिए पहला अंक लेकर अभिषेक सिंह ने दूसरे हाफ की शुरुआत की और दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) को टैकल कर मुंबा ने जयपुर को इस मैच में दूसरी बार ऑल आउट (All Out) कर दिया. दूसरी ओर पैंथर्स की ओर से अर्जुन देसवाल लगातार टीम के लिए सफल रेड कर रहे थे लेकिन उन्हें दीपक एंड कंपनी से साथ नहीं मिल रहा था, जिसकी बदौलत टीम 12 अंकों से पिछड़ गई थी. अर्जुन देशवाल ने लगातार चौथा अपना सुपर 10 रेड पूरा किया. दूसरी ओर अजीत कुमार ने पैंथर्स के दो डिफेंडर्स (Defenders) को एक ही रेड में आउट कर अपना लगातार दूसरी सुपर 10 रेड पूरा किया. अत्राचली की फॉर्म ने जयपुर की कोशिश पर पानी फेरना जारी रखा और टीम को 29-17 से आगे कर दिया. आखिरी पांच मिनट बचे थे और जयपुर के पास वापसी के लिए कम से कम 9 अंक लेने की जरूरत थी. अभिषेक सिंह ने मुंबा को एक और अंक दिलाया और सीजन का अपना दूसरा सुपर 10 रेड पूरा किया. अजित कुमार को आउट कर पिंक पैथर्स ने सीजन का पहला सुपर टैकल किया, ये मुंबा की पहली सुपर टैकल स्थिति में असफलता भी थी. आखिरी समय पिंक पैंथर्स ने एक और सुपर टैकल किया और हार के अंतर को कम करने की कोशिश की. अर्जुन देशवाल ने दो अंक लेकर स्कोर 28 तक पहुंचा दिया. अभी भी 8 अंकों से आगे मुंबा ने एक एंक और लिया और 37-28 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.


ऐतिहासिक जीत की कहानी