Pro Kabaddi League, Match Preview Jaipur Pink Panthers vs UP Yoddha: प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 में 27 दिसंबर के दूसरे गेम में यूपी योद्धा (UP Yoddha) का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) से होगा. इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ अंत तालिका में अपनी स्थिति को बेहतर करने के इरादे से मैट पर उतरेंगी. इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर रात 8:30 बजे से देख सकेंगे. प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 5 बार आमने-सामने हुई हैं, जहां तीन मुकाबलों में यूपी योद्धा को जीत मिली है. रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पलड़ा योद्धाओं का भारी नजर आ रहा है लेकिन दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) और अर्जुन देसवाल (Arjun Deswal) की फॉर्म उनके लिए चिंता का सबब बन सकती है.


पटना पायरेट्स (Patna Pirates) से यूपी पहुंचे परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने पिछले मैच में अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं और इस मैच में भी वो कुछ उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे. परदीप के साथ डिफेंस में आशू सिंह (Ashu Singh), नितेश कुमार (Nitesh kumar) और सुमित (Sumit) से यूपी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. इस सीजन अभी तक खामोश रहे सुरेंदर गिल (Suredner Gill)  और श्रीकांत जाधव (Srikanth Jadhav) भी टीम के लिए अपना योगदान देना चाहेंगे. यूपी योद्धा की डिफेंस का न चलना भी टीम के लिए चुनौती हैं और जो कोच जसवीर सिंह (jasveer Singh) इसका हल मैच से पहले ढूंढना चाहेंगे.


यूपी योद्धा 25 दिसंबर को खेले गए मुक़ाबले में पटना पायरेट्स के खिलाफ जीत के बाद आत्मविश्वास लबरेज हैं, तो वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स भी हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के खिलाफ 40-38 से जीत दर्ज करने के बाद इस मैच में बुलंद हौसलों के साथ पंगा लेने उतरेगी. दोनों टीमों ने सीजन 8 में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें एक में जीत जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. यूपी योद्धा अपना पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) से 33-38 से हार गई थी, लेकिन दूसरे मैच में पटना पायरेट्स के खिलाफ 36-35 में एक रोमांचक जीत हासिल की.


वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी सीजन में दो मैच खेले हैं जिसमें उन्हें एक जीत और एक हार मिली है. वे अपना शुरुआती मैच में गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) से 27-34 से हार गए लेकिन अगले गेम में हरियाणा स्टीलर्स को 40-38 से हराकर वापसी की. इस टीम की सबसे अच्छी बात है कि किसी एक रेडर पर निर्भर नहीं है और डिफेंस में भी पिंक पैंथर्स की स्थिती यूपी से बेहतर है. पिछले मैच में पिंक पैंथर्स के डिफेंडर्स ने 9 सफल टैकल किया था और मैच का पासा पलट दिया था.